होम / Cyber Crime Police Station हरियाणा के हर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना खोला जाएगा : गृह मंत्री

Cyber Crime Police Station हरियाणा के हर जिले में साइबर क्राइम पुलिस थाना खोला जाएगा : गृह मंत्री

• LAST UPDATED : January 5, 2022

चंडीगढ़। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में साइबर क्राइम के थाने खोले जाएंगे, ताकि साइबर के बढ़ते अपराध पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के थानों में प्रशिक्षित स्टाफ को तैनात किया जाएगा, ताकि त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। इसके अलावा, इन साइबर थानों में आईटी प्रोफेशनल को भी रखा जाएगा, जिसके लिए जल्द पदों को सृजित किया जाएगा। विज आज यहां गृह व पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस बैठक में गत दिनों लखनऊ में प्रधानमंत्री व केन्द्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णयों व बिंदुओं पर चर्चा की गई, ताकि प्रदेश में इनको अमलीजामा पहनाया जा सके।

सभी पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित (Cyber Crime Police Station)

बैठक में अवगत कराया गया कि गत दिसंबर माह तक राज्य के सभी पुलिस थानों में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए हैं। इसके अलावा, गुरुग्राम, फरीदाबाद व पंचकूला कमिश्नरेट के साथ-साथ पांच आईजी रेंज के जिलों में भी साइबर क्राइम थानों को स्थापित किया गया है। इस पर विज ने अधिकारियों से कहा कि आईटी अपराध पर अंकुश के लिए साइबर क्राइम थानों को स्थापित किया जाना बहुत आवश्यक है। इसी प्रकार, बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि गुरुग्राम व फरीदाबाद के साइबर थानों में प्रोफेशनल व इकोनोमिक्स के जानकार लोगों को तैनात किया जाए, ताकि साइबर अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सकें।

हर शहर में लगेंगे एचडी/नाइटविजिन सीसीटीवी (Cyber Crime Police Station)

बैठक में विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के हर शहर, जिनमें रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मार्कीट व भीडभाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य जरूरी स्थानों पर एचडी/नाईटविजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि अपराधोें पर पूरी से तरह अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए, पूरे राज्य में इन कैमरों को स्थापित करने के लिए योजना बनाई जाए। बैठक में गृह मंत्री को बताया गया कि अभी तक स्थापित किए गए सीसीटीवी कैमरों को कमांड सेंटर के साथ इंटीग्रेटिड करने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, निजी संस्थाओं व निजी व्यक्तियों द्वारा स्थापित किए गए कैमरों को भी कमांड सेंटर से जोडने के लिए आहवान किया गया है, इस पर विज ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना अति आवश्यक हैं। बैठक में पुलिस के अधिकारियों ने विज को अवगत कराया कि 90 प्रतिशत अपराध सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुलझा लिए जाते हैं।

Also Read: Jharkhand Big Accident ट्रक से भिड़ी बस, 16 लोगों की मौत

Also Read: Coronavirus Disease In Haryana 10 दिन में 4302 कोरोना मामले, अकेले गुरुग्राम में 2564

Connect With Us: Twitter Facebook