होम / Education Minister Mahipal Dhanda को आर्य कॉलेज में किया सम्मानित, मंत्री ने कहा-युवाओं को प्रतिस्पर्धा को प्रेम में बदलना होगा

Education Minister Mahipal Dhanda को आर्य कॉलेज में किया सम्मानित, मंत्री ने कहा-युवाओं को प्रतिस्पर्धा को प्रेम में बदलना होगा

• LAST UPDATED : November 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Education Minister Mahipal Dhanda : शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज के ओ.पी. शिंगला सभागार में आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति व पूरे आर्य कॉलेज परिवार को ओर से हरियाणा के नवनिर्वाचित शिक्षा मंत्री व पानीपत ग्रामीण विधानसभा से विधायक महिपाल ढांडा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह में आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, उप प्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, अरुण आर्य व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने शिक्षा मंत्री का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सम्मान समारोह की शुरूआत कॉलेज की छात्राओं द्वारा तैयार किए गए स्वागत गीत के साथ हुई।

Education Minister Mahipal Dhanda : जिम्मेदारी को पूरी मेहनत व लगन के साथ निभाएंगे

प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने संबोधन में कहा कि यह पूरे पानीपत जिले के लिए गर्व की बात है कि पहली बार हमारे जिले पानीपत को महत्वपूर्ण शिक्षा विभाग को संभालने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा इस जिम्मेदारी को पूरी मेहनत व लगन के साथ निभाएंगे।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरे आर्य कॉलेज परिवार के लिए खुशी का विषय है कि हरियाणा के वर्तमान शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा आर्य कॉलेज के भूतपूर्व छात्र रहे हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि महिपाल कॉलेज के समय से ही शानदार वक्ता रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज आर्य कॉलेज के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

मैं इस कॉलेजमें शिक्षा मंत्री के रूप में नहीं हूं, बल्कि मैं एक छात्र के रूप में ही अपने कॉलेज में आया हूं

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैं इस कॉलेज प्रांगण में शिक्षा मंत्री के रूप में नहीं आया हूं बल्कि मैं एक छात्र के रूप में ही अपने कॉलेज में आया हूं। उन्होंने कहा कि आर्य कॉलेज ने मुझे केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि अच्छे संस्कार देने का भी काम किया है। मैं आज जिस पद पर हूं वहां तक पहुंचने में मेरे परिवार और आर्य कॉलेज का बहुत बड़ा योगदान है। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से तीन आह्वान किए, उन्होंने कहा कि आपको अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत के साथ खुद पर भरोसा करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना है।

युवाओं को प्रतिस्पर्धा किए बिना ही अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना चाहिए

दूसरा उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को निर्धारित करने से पहले अपने माता-पिता, भाई-बहन के साथ-साथ अपने शिक्षकों से जरूर बात करनी चाहिए। साथ प्रतिदिन की दिनचर्या में अपने परिवार से जरूर वार्तालाप करनी चाहिए और हमेशा अपने परिवार का मान-सम्मान बढाना चाहिए, युवाओं को अपनी मर्यादा को भी ध्यान में रखना चाहिए, आपकी एक छोटी सी नादानी आपकी पूरी जिंदगी का कलंक बन सकती है।

तीसरे आह्वान में महिपाल ढांडा ने कहा कि युवाओं को प्रतिस्पर्धा किए बिना ही अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना चाहिए, प्रति र्स्पधा हमेशा द्वेष की भावना को बढ़ावा देती है। हमें प्रति र्स्पधा को प्रेम में बदलने पर जोर देना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अंहकार से हमेशा दूर रहना चाहिए, और जीवन में बिना शॉर्टकट के ही आगे बढ़ना चाहिए।

विरेंद्र शिंगला ने शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया

कॉलेज की प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला ने शिक्षा मंत्री के साथ पानीपत शहर व गांव से आए सभी अतिथियों व बुद्धिजीवियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. विजय सिंह ने किया।  इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. मधु गाबा, डॉ. गीतांजलि धवन, प्रबंधक समिति के सदस्य अरुण आर्य, पानीपत शहर के समाज सेवी अनूप गर्ग, लोकेश नांगरू अतुल मित्तल, विनोद धमीजा, सुधीर जिंदल, नरेश गर्ग, केडी गुप्ता, टीपी गोयल समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Kumari Selja : दोगुना जुर्माना राशि पर सैलजा का बयान, बोलीं किसानों को दबाने और उनका शोषण करने में लगी भाजपा सरकार

State Level Chhath Festival : मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य स्तरीय छठ महोत्सव में अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्पित किया अर्घ्य