India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ganja Supplier Arrested : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा नशा तस्करों व सप्लायरों की धरपकड़ के लिए चलाए विशेष अभियान तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 30 किलो गांजा तस्करी मामले में आरोपी नशा सप्लायर को वीरवार देर शाम भापरा लोढ़ा बस्ती से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान देवीलाल निवासी भापरा लोढा बस्ती के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने बीती 9 अप्रैल को समालखा में अनाज मंडी गेट पर नाकाबंदी कर बाइक सवार दो नशा तस्कर आरोपी कृष्ण व श्रवण निवासी लोढ़ा बस्ती समालखा को 30 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों आरोपी नशा तस्करों ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा अपनी बस्ती निवासी देवीलाल से 2 लाख 10 हजार रुपए में खरीदने बारे स्वीकारा था।
आरोपियों ने नशा सप्लायर देवीलाल को 10 हजार रुपए नगद देकर बाकी पैसों की उधार की थी। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी नशा सप्लायर देवीलाल की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नशा सप्लायर देवीलाल ने गांजा सप्लाई करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह उक्त गांजा उड़ीसा में अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। आरोपी ने गांजा बेचकर हासिल की 10 हजार की नगदी में से ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 2500 रुपए बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद आरोपी नशा सप्लायर देवीलाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Truck Robbing Gang Busted : हाईवे पर ऐसे ट्रक लूट लेता था गिराेह, आया अब पकड़ में
Haryana Assembly में आखिर ऐसा क्या मिला, जिसने सुरक्षा पर उठा दिए गहरे सवाल