India News Haryana (इंडिया न्यूज), Additional Chief Secretary Sudhir Rajpal : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने आज उपमंडल नागरिक अस्पताल, नारायणगढ़ के नए निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 नवंबर, 2024 तक भूतल की बिल्डिंग तैयार करके स्वास्थ्य विभाग को सौंपना सुनिश्चित करें।
सुधीर राजपाल ने प्रवर चिकित्सा अधिकारी व अन्य चिकित्सा अधिकारियों को महानिदेशालय से प्राप्त दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने व जो दवाइयां महानिदेशालय से प्राप्त नहीं हो रही है उनकी अपने स्तर पर खरीद कर पूर्ण दवाइयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को एनक्यूएएस दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में तीन महीने का दवाइयों का स्टॉक सॉफ्टवेयर अनुसार रखने बारे निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मरीज को कोई भी बाहर की दवाई न लिखी जाए, सभी दवाइयां अस्पताल से उपलब्ध होनी चाहिए। सुधीर राजपाल ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान मरीजों का रिकार्ड देखा तो पाया कि कुल 60 मरीजों में से एक भी मरीज का नाम आयुष्मान लाभार्थी के रूप में बुक नहीं किया हुआ था, इस कोताही के कारण उन्होंने मौके पर ही डॉ राजीव कुमार, नोडल अधिकारी, (आयुष्मान भारत) को तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर दिया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा वर्तमान में प्रयोग किए जा रहे सॉफ्टवेयर को सुधारने के निर्देश दिए, ताकि कार्य सुगमता से हो सके और मरीजों को जल्द से जल्द ईलाज व चिकित्सा सुविधा मिल सके। नागरिक अस्पताल में पी.जी.आई की टीम प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आती है जब महोदय द्वारा उस कमरे का निरीक्षण किया तो कोई भी पी.जी.आई का डॉक्टर मौजूद नहीं था।
इसके बारे उन्होंने सिविल सर्जन, अंबाला को निर्देश दिए कि इस संबंध में निदेशक पी.जी.आई से बात की जाए और उन्हें संपूर्ण स्थिति से अवगत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्त्री रोग विभाग का भी निरीक्षण किया और संबंधित डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन अम्बाला डॉ राकेश सहल व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
CM Nayab Singh Saini ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता लेकर की सदस्यता अभियान की शुरूआत