Covid Cases In India देश में तक कोविड के 90 हजार से ज्यादा आए। बता दें कि कल 32000 केस आए थे। देश में कल सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड के कुल केस का आंकड़ा 58,097 दर्ज किया गया था। परसों सुबह यानी 4 जनवरी तक पिछले 24 घंटों में यह आंकड़ा 37,379 था। इससे साफ है कि कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 90,858 हो गई है। इस दौरान 325 मरीजों की मौत हो गई और 19,152 मरीज ठीक हुए। दिल्ली की बात की जाए तो यहां 24 घंटे में ही 10,665 नए कोरोना केस मिले हैं। नए केसों का आंकड़ा गत 7 माह में सबसे ज्यादा है। गत 10 जून को 91,849 केस दर्ज किए गए थे।
Also Read : Covid India Update देश मेें 60 हजार के करीब पहुंचा कोरोना के केसों का आंकड़ा
देश में अब तक 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 3.43 करोड़ लोग इस वैश्विक महामारी से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा कोविड से 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और 2.75 लाख से ज्यादा मरीज अभी अस्पतालोंं में उपचाराधान हैं।
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, केरल और तमिलनाडु वर्तमान में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों मेें शामिल हैं।महाराष्ट्र में कल 26,538 नए कोविड संक्रमित पाए गए, 5331 मरीज ठीक हुए और 8 कोविड मरीजों की मौत हो गई। बंगाल में 14,022 नए कोविड केस सामने आए। वहीं 6438 मरीज ठीक हुए और 17 कोविड मरीजों की बंगाल में मौत हो गई।
दिल्ली में कल 10,665 कोविड संक्रमित पाए गए, 2239 कोविड मरीज ठीक हुए और 8 कोविड मरीजों ने दिल्ली में जान गंवा दी। केरल में कल 4,801 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए और 1813 कोविड के मरीज ठीक हुए। वहीं इस राज्य में कल कोविड के 29 मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु में कल 4,862 नए कोविड के मामले सामने आए। वहीं इस राज्य में 688 मरीज ठीक हुए और नौ कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
बिहार में कल कोरोन से 1659 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं 184 कोविड के मरीज ठीक हुए। राज्य में कोई मौत नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में कल 1615 नए कोविड केस सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं 29 मरीज इस रोग से ठीक हुए। गुजरात में कल 3350 नए कोविड केस सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई। वहीं राज्य में 236 कोविउ के मरीज ठीक हुए।
हरियाणा में कल 2176 नए केस सामने आए, मौत काई नहीं हुई और राज्य में 176 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए। पंजाब में कल 1796 नए कोविड केस पाए गए। वहीं इस राज्य में कोविड के कल चार मरीजों की मौत हो गई और 44 लोग ठीक हुए। उत्तर प्रदेश में कल 2036 कोविड से संक्रमित लोग पाए गए, मौत कोई नहीं हुई और इस दौरान 51 लोग ठीक हो गए। मध्य प्रदेश में कल 594 नए कोविड मरीज संक्रमित पाए गए। 78 लोग ठीक हुए और राज्य में एक कोविड के मरीज की मौत हो गई। वहीं राजस्थान में कल 883 नए कोविड केस सामने आए। वहीं 48 मरीज ठीक हुए और 2 कोविड मरीजों की कल इस राजस्थान में मौत हो गई।
Also Read: Genome Sequencing Lab हरियाणा की पहली जीनोम सीक्वेंसिंग लैब रोहतक में खुली