होम / Hisar HCS अधिकारी की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही, कई धाराओं के तहत केस दर्ज, ये करेंगे केस की जांच

Hisar HCS अधिकारी की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही, कई धाराओं के तहत केस दर्ज, ये करेंगे केस की जांच

• LAST UPDATED : November 9, 2024
  • यौन उत्पीड़न के आरोप जांच में सही पाए जाने पर ही दर्ज हुआ मुकदमा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar HCS : यौन उत्पीड़न के मामले में सिविल लाइन हिसार पुलिस ने आरोपी HCS अधिकारी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। एएसपी राजेश ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कर्मचारी ने जो आरोप लगाए हैं, वह सही पाए हैं। इस मामले में जल्द अनूसूचित आयोग की टीम की आने की संभावना बताई जा रही है।

Hisar HCS : डाक के माध्यम से भेजी गई थी शिकायत

एएसपी राजेश कुमार डाक के माध्यम से अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसकी जांच डीएसपी हरेंद्र को सौपी गई थी। जांच में तथ्य सही पाए जाने पर एसडीएम के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस किया गया है। इस मामले में एएसपी ने बताया कि मामले में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वीडियो की फोरेसिंग जांच करवाई जाएगी।

Haryana Crime: सब्जी लेने जाना पड़ा भारी! महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पति के रिश्तेदारों पर आरोप

क्या था मामला, अधिकारी किया जा चुका निलंबित

एक बार फिर बता दें कि फतेहाबाद के कर्मचारी ने एसडीएम पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में हिसार के एसपी, आईडी हिसार, सीएम विडो, मानवाधिकार आयोग, एडीजी हरियाणा अनूसूचित जाति आयोग सहित स्थानों पर कर्मचारी ने शिकायत भेजी थी, जिसमें कर्मचारी ने आरोप लगाया था कि एचसीएस अधिकारी उसे घर बुलाकर मसाज करवात है, इसी दौरान उसके साथ यौन उत्पीड़न भी किया जाता है। शिकायतकर्ता ने मामले में वीडियो भी शिकायत के साथ भेजी थी। फिलहाल प्रदेश सरकार ने एसडीएम को निलंबित कर दिया है।

Loharu Murder News : दोस्तों के साथ गए लोहारू के युवक का राजस्थान के दोबड़ा गांव के खेतों में मिला शव, हत्या का आरोप

पीड़ित ने कहा- SDM ने गनपॉइंट पर गलत काम कराया

दलित समाज के व्यक्ति का यौन शोषण करने वाले अधिकारी के खिलाफ हिसार पुलिस ने आईपीएस के सेक्शन 377 तहत मामला दर्ज किया है। इसका कारण यह है कि जिस समय कर्मचारी का यौन शोषण हुआ, उस समय देश में नई भारतीय दंड संहिता लागू नहीं हुई थी।

पीड़ित दलित समाज का

पीड़ित दलित समाज का है, इसलिए केस में SC-ST एक्ट और अन्य धाराओं को भी जोड़ा गया है। इससे पहले गुरुवार रात को ही HCS अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया था। सरकार की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया। इसमें कहा गया था कि हिसार के हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है।

Hisar News : जींद एसपी का मामला थमा नहीं कि अब इस HCS अधिकारी पर लगे यौन शोषण के आरोप

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT