होम / Balmukund Sharma: हरियाणा कांग्रेस को क्यों लेना पड़ा बालमुकुंद के खिलाफ सख्त एक्शन? जानिए पूरी वजह

Balmukund Sharma: हरियाणा कांग्रेस को क्यों लेना पड़ा बालमुकुंद के खिलाफ सख्त एक्शन? जानिए पूरी वजह

• LAST UPDATED : November 11, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Balmukund Sharma: वैसे तो ऐसे कई नेता हैं जो विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं। लेकिन बालमुकुंद शर्मा के विवादित बयानों पर कांग्रेस को सख्त एक्शन लेना पड़ा। दरअसल , हरियाणा कांग्रेस ने रविवार यानी 10 नवंबर को पार्टी नेता बालमुकुंद शर्मा के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को विवादित बयानों के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने  उन पर आरोप लगाया  कि वो खुद को कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता रहे थे और डिबेट में हिस्सा ले रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि वो  पार्टी के सिद्धांतों का पालन ना करते हुए बयानबाजी कर रहे थे। जिसके कारण कांग्रेस को यह बड़ा एक्शन लेना पड़ा ।

बालमुकुंद के खिलाफ जारी की गई चिट्ठी

हरियाणा कांग्रेस ने बालमुकुंद शर्मा को पार्टी से निष्कासित करते हुए एक चिट्ठी भी जारी की है। इस चिट्ठी में पार्टी ने बालमुकुंद को पार्टी से निकालने की वजह भी बताई । दरअसल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की ओर से ये पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कांग्रेस नेता बालमुकुंद शर्मा पर पार्टी की छवि को खराब करने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा भी पार्टी ने बालमुकुंद को लेकर चिट्ठी के द्वारा कई बड़े खुलासे भी किए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा कांग्रेस की तरफ से जारी इस पत्र में लिखा गया कि, ”आप पिछले कुछ दिनों से प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता कर डिबेट  में हिस्सा ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि आप न तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता है और न हीं आपको पार्टी में कोई और जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कांग्रेस ने बालमुकुंद को दी खुली चेतावनी 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक हरियाणा कांग्रेस पहले भी बालमुकुंद शर्मा को कड़ी चेतावनी दे चुकी है। जिस बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी चिट्ठी में बालमुकुंद शर्मा को एक ओर बार चेतावनी दी गई है। इस चिट्ठी में लिखा गया कि, ”आपको चेतावनी दी जाती है कि अगर आपने भविष्य में अपने आपको पार्टी प्रवक्ता या किसी अन्य पद का हवाला देकर किसी डिबेट में भाग लिया या प्रेस में कोई बयान जारी किया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।