होम / Yamunanagar: यमुनानगर में पति-पत्नी और वो …, कई रिश्ते हुआ शर्मसार, अवैध संबंधों की बली चढ़ी दो जिंदगी

Yamunanagar: यमुनानगर में पति-पत्नी और वो …, कई रिश्ते हुआ शर्मसार, अवैध संबंधों की बली चढ़ी दो जिंदगी

• LAST UPDATED : November 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: हरियाणा से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हरियाणा को हिला कर रख दिया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर जिले में डबल मर्डर हो गया। और इस वारदात को अंजाम अपनों ने ही दिया है। इस घटना ने दोस्ती और पति-पत्नी जैसे पाक रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें, बिलासपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी सुनीता दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

इन दोनों की मौत के बाद यह खबर फैली कि प्रदीप और सुनीता की मृत्यु किसी दवा की ओवरडोज लेने की वजह से हुई। लेकिन पलभर में ही सारा सच सामने आ गया, जैसे ही सुनीता के परिवार को शक हुआ वैसे ही उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की और एक हैरान कर देने वाला सच सामने आया।

  • दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट
  • दो लोगों को दी दर्दनाक मौत

Manohar Lal Khattar: ‘हरियाणा में बेटी का रिश्ता करने से पहले पूछते हैं…’, खट्टर ने महिलाओं को लेकर क्यों कही ऐसी बात

दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट

पुलिस की जांच के बाद खबर आई कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम संभालते थे। इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए। और इस एक अवैध रिश्ते ने दो लोगों की जान ले ली। सूत्रों के मुताबिक इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को रास्ते से हटाने की घिनौनी साजिश रची और वो इस में कामियाब भी हुए। सूत्रों के मुताबिक पहले सीमा ने अनिल के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया, फिर यही खूनी खेल सुनीता के साथ खेला गया।

इस देश में जॉब पाने के लिए लड़कियां देती है कुंवारी होने का सबूत….

दो लोगों को दी दर्दनाक मौत

प्रदीप को रास्ते से हटाने के बाद अब अनिल की पत्नी सुनीता दोनों को खटक रही थी। ऐसे में अनिल ने अपनी पत्नी सुनीता को भी इसी तरीके से मार डाला।सुनीता के परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी तो सीआईए-2 ने पूरे केस की गहनता से जांच की और इस खौफनाक डबल मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अब भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Congress MP Jaiprakash : नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी सिंबल पर…, फैसला लेगी अब हाईकमान, ये बोले कांग्रेस सांसद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT