होम / Vij on Prepaid Electricity Meters : प्रदेश में जल्द लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर और बिजली व्यवस्था को लेकर ये भी बोले विज

Vij on Prepaid Electricity Meters : प्रदेश में जल्द लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर और बिजली व्यवस्था को लेकर ये भी बोले विज

• LAST UPDATED : November 11, 2024
  • बोले- हम जल्द ही बिजली व्यवस्था में विभिन्न सुधार करने जा रहे
  • प्रीपेड बिजली मीटर के माध्यम से उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा कर बिजली ले पाएगा   
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vij on Prepaid Electricity Meters : प्रदेश में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम जल्द ही बिजली व्यवस्था में विभिन्न सुधार करने जा रहे हैं जिसके तहत हम सभी जगह प्रीपेड बिजली के मीटर भी लगाने जा रहे हैं, जिससे लोगों के बिजली के बिलों को लेकर आने वाले विवादों में कमी आएगी, क्योंकि प्रीपेड मीटर होगा तो जितने की बिजली उपभोक्ता को चाहिए तो उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा सकेगा’’।

Vij on Prepaid Electricity Meters : विभिन्न सुधार हम प्रदेशभर में करने जा रहे

विज ने हिदायतों के संबंध में उदाहरण के तौर पर बताया कि ‘‘जैसे कि राज्य के सभी ट्रांसफार्मर हैं तो उन पर कितना लोड है, यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर है तो उसे अपग्रेड किया जाए। इसी प्रकार, बिजली की तारों की बात कही गई है कि तार पर कितना लोड है और वह कितने लोड की लगी हुई है और अब कितना लोड बढ़ गया है। इस संबंध में भी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ये कुछ सुधार हैं जो प्रदेशभर में हम करने जा रहे हैं’’।

Harsh Fire : प्रदेश में कहीं गम में न बदल जाए शादी की खुशियां, हर्ष फायर बन रहा स्टेटस सिंबल

लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी

वहीं विज ने कहा कि ‘‘मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं और छावनी के लोगों की समस्याएं सुनना मेरी जिम्मेदारी है, इसलिए मैंने पूरे हरियाणा का कैम्प न लगाकर केवल अंबाला छावनी के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए कैम्प लगाया है’’। हरियाणा के अन्य जिलों से आने वाले लोगों की समस्याओं के निदान के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राज्य के अन्य जिलों के लोगों की समस्याओं के लिए हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने व्यवस्था बनाई है और सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक तथा अन्य सभी अधिकारी अपने-अपने जिलों में लोगों की समस्याएं सुनेंगें, इसलिए लोगों की समस्याएं वहां पर सुनी जाएंगी’’।

Hooda PC in Delhi : इन दो मुद्दों को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा…, ऐसे लिया बीजेपी सरकार को आड़े हाथों

समस्या का निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अन्यथा बर्दाश्त नहीं होगा

समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियाें को दिए गए निर्देशों की अनुपालना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा कि जो आज यहां समस्याएं बताई गई हैं, उनका निदान एक सप्ताह के भीतर हो जाना चाहिए अर्थात अगले सोमवार को शिकायतकर्ता उसी बात के लिए दोबारा से नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज वैसे तो सभी विभागों की शिकायतें आई हैं, लेकिन बिजली बोर्ड की ज्यादा शिकायतें आई हैं’’।

हम स्वयं साथ में लगकर सारे शहर की सफाई करवाएंगे

सफाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘सफाई एक बहुत बड़ी समस्या है और चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मैंने अधिकारियाें को सफाई पर पूरा जोर देेने के आदेश दिए थे। इसके साथ जुड़ी अन्य समस्याएं और भी हैं जैसे कि कर्मचारी की संख्या जितनी चाहिए, उतनी संख्या नहीं हैं, इसलिए कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।

‘‘नेता पार्टियों के होते हैं, धड़ों के होते हैं लेकिन सामूहिक नहीं होते’’

आगामी 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘नेता पार्टियों के होते हैं, धड़ों के होते हैं लेकिन सामूहिक नहीं होते। कांग्रेस पार्टी नहीं हैं ये भिन्न-भिन्न धड़ों का समूह है, इसी कारण से इनका अभी तक फैसला नहीं हुआ है’’।

Cousin Brothers Suicide : भाइयों ने आखिर क्यों लगाया मौत को गले, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे आप, पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT