होम / School Bus Accident : स्कूली बस और डंपर की ऐसे हुई भिड़ंत, बाल-बाल बचे बच्चे और स्टाफ

School Bus Accident : स्कूली बस और डंपर की ऐसे हुई भिड़ंत, बाल-बाल बचे बच्चे और स्टाफ

• LAST UPDATED : November 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Bus Accident : हरियाणा में धुंध से पहले ही सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर एक सड़का हादसा हो गया। जी हां, झज्जर के बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर अनाज मंडी के निकट माता भीमेश्वरी देवी इंटरनेशनल स्कूल की एक बस को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। शुक्र है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। वहीं जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्‌ठी हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों व स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

Dengue : हरियाणा में जारी है डेंगू का डंक, अभी तक के मामले जान आप रह जाएंगे हैरान, ये जिला हॉट लिस्ट में

जानकारी के अनुसार सुबह कबूलपुर मार्ग पर माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस गांव मलिकपुर से बच्चों को बिठाकर स्कूल जा रही थी कि गांव वजीरपुर से बच्चों को लेकर जब चालक बस को अनाज मंडी की ओर मोड़ने ही लगा कि एक डंपर आया और सीधे बस को जाेरदार टक्कर मार दी।

School Bus Accident : बच्चों की मची चीख-पुकार

वहीं आपको यह भी बता दें कि जैसे ही स्कूल बस और डंपर की टक्कर हुई तो इस दौरा बस में बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई। इस हादसे में सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल संचालक व स्टाफ सदस्य मौके पर पहुंचे। वहीं स्कूल बस व डंपर में टक्कर होने की सूचना मिली थी। अभी लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली।

Earthquake in Haryana: हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कितनी रही तीव्रता