होम / Assembly Election 2022 पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

Assembly Election 2022 पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज

BY: • LAST UPDATED : January 8, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Assembly Election 2022 कोरोना दौर में 5 राज्यों पंजाब, मणिपुर, यूपी, उत्तराखंड और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज किया जाएगा। इसको लेकर निर्वाचन आयोग के प्रमुख सुशील चंद्रा दोपहर बाद 3.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे और चुनावी कार्यक्रम तय करेंगे। सूत्रों का मानना है कि बैठक के दौरान आयोग चुनावी रैलियों या अन्य कुछ प्रतिबंध भी लागू कर सकता है।

समय पर चुनाव कराने की अपील की गई थी (Assembly Election 2022)

बता दें कि आयोग चुनाव के लिए तैयार है। गुरुवार को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा था कि सभी दलों ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए चुनाव जरूर कराए जाएं।

Also Read: Corona Cases Today 24 घंटे और केस 1,41,986, चिंता बढ़ी

Connect With Us: Twitter Facebook