होम / Sirsa News : साइबर ठग ने किया एक व्यक्ति का मोबाइल हैक…अकाउंट से निकली अमाउंट देख लगा बड़ा झटका

Sirsa News : साइबर ठग ने किया एक व्यक्ति का मोबाइल हैक…अकाउंट से निकली अमाउंट देख लगा बड़ा झटका

• LAST UPDATED : November 12, 2024
  • अज्ञात शख्स ने कॉल करके मोबाइल अपडेट करने की कही थी बात, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : जिला में साइबर ठग ने एक व्यक्ति के अकाउंट से 49 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी कालांवाली निवासी रविंद्र कुमार पुत्र अमरनाथ के मोबाइल नंबर पर गत दिवस एक कॉल आई।

Sirsa News : …नहीं तो आपका मोबाइल हमेशा के लिए बंद हो जाएगा

कॉल करने वाले ने कहा कि आपके जियो मोबाइल को अपडेट करना पड़ेगा, नहीं तो आपका मोबाइल हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। इसलिए आप हमे आपका कोई दूसरा मोबाइल नंबर दो, क्योंकि आपका मोबाइल अगले 24 घंटे में ठीक होगा। रविंद्र कुमार का कहना है कि जिस नंबर पर कॉल आई वह नंबर उसके पुत्र जोनी बंसल का है। उसने अपने बैंक अकाउंट में अपने पुत्र का नंबर दिया हुआ है।

साइबर ठग ने मोबाइल हैक कर लिया

रविंद्र का कहना है कि उसने उक्त शख्स पर विश्वास करके उसे अपने पुत्र जोनी का दूसरा मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद उसका जिओ कंपनी वाला मोबाइल बंद हो गया और 24 घंटे बाद भी चालू नहीं हुआ। रविंद्र का कहना है कि उसने जिओ कंपनी मोबाइल विक्रेता के पास जाकर बात की तो उसने कहा कि आपका मोबाइल बंद हो चुका है। रविंद्र ने मोबाइल विक्रेता को सारी बात बताई तो उसने कहा कि किसी साइबर ठग ने आपका मोबाइल हैक कर लिया है।

49 हजार रुपये की गुजरात के आईसीआईसीआई बैंक के एक अकाउंट में ट्रांसफर

इसके बाद रविंद्र ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके अकाउंट से 49 हजार रुपये की निकासी हुई मिली। इसके बाद उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कराई। रविंद्र का कहना है कि उसके अकाउंट से 49 हजार रुपये की गुजरात के आईसीआईसीआई बैंक के एक अकाउंट में ट्रांसफर करके निकाले गए हैं। कालांवाली थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अज्ञात शख्स का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Viresh Shandilya की अनोखी घोषणा – जो भी व्यक्ति खालिस्तानी आतंकी पन्नू की जीभ काटकर लाएगा, उसे मिलेगा ये…उपहार

Sonipat के आठ गांवों में सरपंचों के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप, होगी सख्त कार्रवाई  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT