होम / Haryana Cold 1st Day : मौसम ने आज ली करवट, सर्दी का पहला दिन, बारिश को लेकर ये बोला मौसम विभाग

Haryana Cold 1st Day : मौसम ने आज ली करवट, सर्दी का पहला दिन, बारिश को लेकर ये बोला मौसम विभाग

• LAST UPDATED : November 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Cold 1st Day : हरियाणा में आज यानि 13 नवंबर को सर्दी का पहला दिन माना जा रहा है, क्योंकि जैसे ही लोग सुबह उठे तो स्मॉग और धुंध को देख हैरान रह गए। इतना ही नहीं ठंड का भी काफी एहसास हुआ। लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए। जी हां, बेशक अभी बारिश नहीं हुई, लेकिन मौसम तेजी से बदला है। आज सुबह हरियाणा के अधिकतर जिलों में अभी भी कोहरा छाया हुआ है। इस कारण सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर अपने गंतव्यों पर पहुंच रहे हैं। कुछ भी हो आज ठंड ने हरियाणा में अपनी दस्तक दे दी है।

Haryana Cold 1st Day : ये बोले मौसम वैज्ञानिक

कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. राजेश का कहना है कि मौसम का मिजाज एकदम करवट ले चुका है। इसमें कोई शक नहीं कि अभी आसमान में धूल का गुब्बारा बढ़ा हुआ है लेकिन जैसे ही बारिश होगी तो यह वायु प्रदूषण तुरंत थम जाएगा। इस दौरान मौसम विभाग की किसानों को सलाह है कि वे धान कटाई का काम जल्द करके गेहूं की बिजाई करें।

उधर, हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि इस समय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिस कारण पर्वतीय क्षेत्रों पर हल्की बर्फबारी हुई है। उत्तरी पंजाब के कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से हरियाणा में आज पहली ठंड  है। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी जिससे ठंड में इजाफा हो जाएगा।

Mukhyamantri Gramin Awas Yojana: नायब सरकार के तहत 100 गज के प्लॉट से मिलेगा घर, जानें पूरी जानकारी

प्रदेश के जिलों का जानें हाल

अंबाला : रात से ही अंबाला में धुंध नजर आ रही थी। जो खाली एरिया है वहां पर धुंध ज्यादा है और जहां पर रिहायशी एरिया है वहां थोड़ी धुंध कम है और कहीं पॉल्यूशन भी नजर आ रहा है। इसके साथ-साथ सबसे बड़ी बात है कि ठंड के कारण लोग कम ही सुबह घर से निकल रहे हैं। आकाश में धुंध की एक चादर सी छाई हुई है। विजिबिलिटी की बात करें तो कहीं ना कहीं विजिबिलिटी तो आ रही है लेकिन धुंध के कारण आज ठंड पड़ी है।

भिवानी : प्रदेश में सभी जिलों में आज मौसम में बदलाव हुआ है। भिवानी की बात करें तो आज सुबह के समय बहुत ज्यादा धुंध देखी गई। लोगों ने तुरंत अपने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए। पहले जहां यहां तापमान 34 डिग्री थी वहीं आज यह 22 डिग्री पर आ गया।

चरखी दादरी में भी अचानक से बदलाव सामने आया। लोगों को आसमान में कोहरा छाया मिला।  32 डिग्री से यहां 17 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया। मौसम विभाग की बात करें तो आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं वही कोहरा छाने से फसलों को मिलेगा फायदा।

गुरुग्राम : जिला गुरुग्राम में भी मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम ने अचानक करवट ली है। गुरुग्राम में तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। स्मॉग से गुरुग्राम में कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर पर आ गई है।

Haryana Vidhansabha Session Live Updates : विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र आज से, प्रश्नकाल और शून्य काल रहेंगे नदारद