India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Vidhansabha Session Live Updates : हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से आज से शुरू गया है जो कि 14, और 18 नवंबर को भी रहेगा। इस बार सत्र में प्रश्नकाल और शून्य काल न होने से सदन की कार्यवाही अलग स्वरूप में दिखाई दे रही है। 15 नवंबर को गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा, जबकि 16 और 17 नवंबर शनिवार और रविवार भी अवकाश रहेगा। इसी कारण फिर 18 नवंबर को सत्र रहेगा।
जी हां, हरियाणा विधानसभा में राष्ट्रीय गान के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण में कहा कि मुझे विश्वास है कि विधायक के तौर पर चुनकर आए सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन करेंगे।
Rao Narbir on Pollution : हर नागरिक प्रदूषण को लेकर…, ये बोले वन एवं वन्य प्राणी मंत्री
राज्यपाल ने कहा कि सदन में सभी सदस्यों का मैं उनका स्वागत करता हूं। इस बार विधानसभा में 13 महिलाएं जीतकर आई हैं। इस सेशन में भाजपा के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक नए हैं। इन्हें विधायी कार्यों की जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। कुल 40 नए विधायकों में भाजपा-कांग्रेस के अलावा INLD के 2 और 2 निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।
गवर्नर ने कहा कि हरियाणा में शांतिपूर्वक चुनाव के लिए मतदाताओं और अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई। फिलहाल आधे घंटे की सीमा के लिए सदन स्थगित किया है। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
Haryana Farmers: किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, पूरे भारत में हरियाणा की हो रही वाहवाही, जाने क्यों?