India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Fraud : हरियाणा से एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को दबोचा है जोकि केवल प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में डिजिटली फ्रॉड करता था। जी हां, इस मामले में पुलिस ने डिजीटल अरेस्ट कर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके गिरोह का भंडाफोड़ कर थाना साइबर पुलिस ने 9 आरोपियों को राजस्थान के लालसोठ से काबू किया है।
एक युवती से की गई लाखों की ठगी में सोनीपत साइबर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि उक्त आरोपियों ने देशभर में ठगी के 95 मामलों व 2473 शिकायतों का खुलासा किया है। आरोपी 8.78 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं।
आपको बता दें कि सोनीपत के मैक्स हाइट्स सोसायटी निवासी इंद्राणी भट्टाचार्जी ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 6.85 लाख रुपए की ठगी की गई है। उनके पास व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई जिसमें उसके पीछे बोर्ड पर मुम्बई पुलिस लिखा हुआ था। उसने कहा था कि आपके एसबी आई के क्रैडिट कार्ड पर बड़ी राशि बकाया है। ऐसे ही एक मामले में एक सीएम को भी जेल भेजा जा चुका है। डर के मारे उन्होंने अलग-अलग खातों में 6.85 लाख की राशि जमा करा दी। बाद में उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ।
आरोपियों की पहचान सूरत के धर्ममिष्ठा पार्क विरानी निवासी विवेक, मोशिन निवासी महाराष्ट्र, सूरत सुदामा चौक निवासी आकाश गोयानी, सूरत निवासी विनेश टांक, सूरत के दस्तीपुरा बाजार निवासी बिल्ली मोरिया मोहम्मद अमन, राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव ढाणिया लवेरा निवासी श्रवण उर्फ काकू, यूपी लखनऊ निवासी सराया हसनगंज निवासी तुषार प्रताप, जोधपुर के बुड़िया की बासनी निवासी मुकेश एवं प्रवीण चौधरी के रूप में हुई है।
Haryana Crime: सात साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला, खुद की बुआ ने की ऐसी हरकत, जानें पूरा मामला