होम / Appointments for Precautionary Dose ‘प्रिकॉशन डोज’ के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

Appointments for Precautionary Dose ‘प्रिकॉशन डोज’ के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

• LAST UPDATED : January 8, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Appointments for Precautionary Dose केंद्र सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार भारत में कोविड-19 वैक्सीन की ‘प्रिकॉशन डोज’ के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार शाम से शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता और 60 वर्ष से अधिक उम्र के जो लोग पहले से ही वैक्सीन की दो खुराक ले चुके हैं, वे सीधे अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं या किसी भी कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में जाकर तीसरी डोज लगवा सकते हैं। PM मोदी ने इसे लेकर 25 दिसंबर को ऐलान किया था।

ऑनलाइन और आफलाइन करवा सकते हैं रजिस्टर (Appointments for Precautionary Dose)

प्रिकॉशन डोज के लिए बुकिंग शनिवार शाम यानी आज से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलती है।

कब लगवा सकते हैं प्रिकॉशन डोज (Appointments for Precautionary Dose)

कोरोना वैक्सीन की दूसरा डोज लगवाने की तारीख से 9 महीने बाद ही प्रिकॉशन डोज ली जा सकती है। जब व्यक्ति प्रिकॉशन डोज के लिए योग्य होगा, तब उसे टेक्स्ट मैसेज आएगा कि उसको तीसरी डोज लगवाने का समय हो गया है।

फ्री में लगेगी प्रिकॉशन डोज (Appointments for Precautionary Dose)

सरकारी वैक्सीन केंद्रों पर प्रिकॉशन डोज मुफ्त में लगाई जाएगी। हालांकि, प्राइवेट हॉस्पिटल में इस पर आपको पैसा देना पड़ेगा। वहीं इस पर सरकार का कहना है कि सभी नागरिक मुफ्त कोरोना वैक्सीन के हकदार हैं, भले ही उनकी इनकम कितनी भी हो।

ऐसे बुक करें प्रिकॉशन डोज (Appointments for Precautionary Dose)

  • सबसे पहले आपको कोविन वेबसाइट पर जाना होगा।
  • कोविन डैशबोर्ड पर वैक्सीनेशन सर्विस में जाकर बुक वैक्सीनेशन स्लॉट पर क्लिक करें।
  • अपना पहले से दर्ज मोबाइल नंबर लिखें, आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी मिलेगा।
  • ओटीपी डालने के बाद अपने एरिया का पिन कोड डालें, जिससे आपके आस-पास के वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद तारीख, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें।
  • वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको आइडेंटिटी प्रूफ की जानकारी देनी होगी, इसके बाद अपना वैक्सीनेशन करवाएं।
  • Also Read: Corona Cases Today देश में 1,17,100 केसों ने बढ़ाई चिंताConnect With Us: Twitter Facebook