होम / Faridabad: फैक्ट्री जाने के पहले दिन ही कर्मचारी के साथ हुआ बड़ा हादसा, दूसरी मंजिल से गिर कर हुई मौत

Faridabad: फैक्ट्री जाने के पहले दिन ही कर्मचारी के साथ हुआ बड़ा हादसा, दूसरी मंजिल से गिर कर हुई मौत

• LAST UPDATED : November 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे एक व्यक्ति की नौकरी लगने के पहले दिन ही मौत हो जाती है। दरअसल, ये मामला फरीदाबाद जिले के सेक्टर-6 इलाके का है जहां एक कंपनी में साफ-सफाई का काम करने के लिए आए मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। वो व्यक्ति उस मंजिल से कैसे गिरा इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

  • पहली बार काम करने पहुंचा था फैक्ट्री
  • फैक्ट्री मालिक ने दिया बयान

Cyber Fraud: Instagram पोस्ट देख भविष्य जानना चाहती थी युवती, पल में खो बैठी सब कुछ, पढ़ें पूरी खबर

पहली बार काम करने पहुंचा था फैक्ट्री

सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के तुरंत बाद बाकी कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । हैरान कर देने वाली बात है कि, मृतक फैक्टरी में पहली बार ही काम करने आया था, जिसके कारण उसके बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी। पहली दिन ही उसके साथ भयानक हादसा पेश आ गया। पुलिस अभी मृतक की पहचान करने में लगी हुई है।

Greater Noida News : दिक्कत बाईं आंख में…ऑपरेशन किया दाईं आंख का ..दूसरे डॉक्टर को दिखाया तो हुआ हैरतंगेज खुलासा

फैक्ट्री मालिक ने दिया बयान

इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक संजय ने बयान देते हुए कहा कि फैक्टरी के अंदर कबाड़ को साफ करने के लिए वो सुबह लेबर चौक से दो लेबर लेकर आए थे, जो कंपनी में साफ -सफाई कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वो किसी काम से दिल्ली के लिए निकल रहे थे। रास्ते में ही थे कि अचानक से उसके बेटे ने फोन कर बताया कि एक मजदूर ने दूसरी मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी है, जिसकी हालत काफी गंभीर है और वो उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर जा रहे हैं। इसके बाद कंपनी का मालिक सीधे बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां पर उनका बेटा और कंपनी में काम करने वाला एक कर्मचारी और घायल मजदूर था। डॉक्टरों ने घायल मजदूर को मृत घोषित कर दिया।

Panipat Road Accident : एक के बाद एक…..7 लोगों को कुचलने वाला आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार, ये रही हादसे की वजह