India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Kaithal : हरियाणा में धुंध लोगों की जान पर लगातार आफत बनी हुई है। हर वर्ष न जाने कितने लोग धुंध के कारण सड़क हादसों में अपने जान गंवा रहे हैं। ताजा मामले में कैथल में भी घनी धुंध के कारण हादसे में महिला और पुरुष की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर हो गए हैं जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है।
आपको बता दें कि हादसे में जो महिला पुरुष मारे गए हैं उसमें कस्तूरी गर्ग (66) जो चीका अग्रवाल धर्मशाला के प्रधान थे तथा उनके साथ शिक्षा (63) की भी मौत हो गई है, जो चीका के रहने वाले हैं। यह राजस्थान में लगने वाले पुष्कर मेले में गए हुए थे कि वापसी में हादसे का शिकार हो गए।
जानकारी के अनुसार क्रूजर गाड़ी में कुल 12 सवारियां सवार थी। जब वे सभी वापसी में आ रहे थे तो ट्राले से टक्कर लगने के कारण बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें बैठे अन्य चार लोगों को भी गंभीर चोटें आईं । मालूम हुआ है कि हादसा उस दाैरान हुआ जब क्रूजर गाड़ी खरक पांडवा गांव के पास खड़े एक ट्राले से टकरा गई।
कलायत थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि गांव खरक पांडवा के पास हुए रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा चार अन्य भी घायल हुए हैं। फिलहाल एक्सीडेंट किसके साथ हुआ है इसके बारे में अभी पुलिस जांच कर रही है।