India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News: हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। जिसके कारण राज्य सरकार इस मामले को लेकर सख्ती अपना रही है। अब इसी बीच सोनीपत में वायु गुणवत्ता पर सख्त एक्शन लेते हुए उपायुक्त ने नगर निगम को खुले में कूड़ा जलाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये नोटिस ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-2 के तहत गंभीर उल्लंघन है। इसे लेकर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कडा एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा भी अधिकारियों को बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई बड़े संकेत दिए हैं।
साथ ही आपको बता दें , हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर बड़ा झटका दे दिया है। वहीं जिला प्रशासन ने 21 किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरूकर दी है, जिनमें से 15 किसानों पर मामला दर्ज किया गया है, जबकि छह पर खेतों में पराली जलाने के लिए जुर्माना लगाया गया है। आपको बता दें इस समय हरियाणा के हालत प्रदुषण के चलते काफी खराब हैं। जिसके बाद से राज्य सरकार से लेकर सभी विभाग एक्शन मोड में आ गए हैं।
Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! LKG की मासूम को ईको वैन ने कुचला, मौके पर मचा हड़कंप
इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि उपमंडल स्तर पर एसडीएम की देखरेख में कमेटी गठित की जाए साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए स्मॉग गन से पानी का छिड़काव भी किया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले में कुल 53 स्थानों पर आग लगने की सूचना मिली है। पराली जलाने पर 21 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि 15 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।