होम / Good News : इस तीर्थ के श्रद्धालुओं पर मेहरबान हुआ रोडवेज विभाग, मिलेगी यहां सुविधा

Good News : इस तीर्थ के श्रद्धालुओं पर मेहरबान हुआ रोडवेज विभाग, मिलेगी यहां सुविधा

• LAST UPDATED : November 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है। दरअसल जो लोग हरियाणा से खाटूश्याम जी मंदिर जाने के लिए मुश्किलों का सामना करते हैं या आसानी से सफर नहीं कर पाते अब उन श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि रोडवेज विभाग ने पलवल से लेकर खाटूश्याम के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। इस बस सेवा के संचालित होने से इस रूट पर पड़ने वालेसभी गावों को काफी लाभ मिलेगा और खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए सफर भी आसान हो जाएगा।

  • राज्य मंत्री ने दी खुशखबरी
  • जानिए रुट और टाइमिंग

Sonipat News: डिप्टी कमिश्नर ने नगर निकायों को दी कड़ी चेतावनी, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ठहराया जिम्मेदार

राज्य मंत्री ने दी खुशखबरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, खेल, युवा अधिकारिता और उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मंगलवार को पलवल से खाटूश्याम जाने वाली रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही यह बस सोहना, तावडू, भिवाड़ी, धारूहेड़ा, रेवाड़ी, नारनौल, निजामपुर, पलसाना, नीम का थाना, रींगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर (राजस्थान) तक सफर तय करेगी।

Health Tips: अखरोट है कितना चमत्कारी? जान लेंगे तो रह जाएंगे हैरान, जड़ से खत्म कर देगा आपकी ये समस्याएं

जानिए रुट और टाइमिंग

अगर आप भी इस सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि इसका रुट और टाइमिंग क्या रहने वाली है। तो आपकी जानकारी कल िये बता दें, रोडवेज डिपो, पलवल के महाप्रबंधक नवनीत सिंह ने बताया कि खाटूश्याम जाने वाली बस पलवल बस स्टैंड से सुबह 9 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी। वहीं रात्रि ठहराव कर यह बस अगले दिन सुबह 6 बजे खाटूश्याम से रवाना होकर दोपहर ढाई बजे पलवल पहुंचेगी। इस सुविधा से खाटूश्याम जाने के लिए श्रद्धालुओं को काफी फायदा और आसानी होगी।

Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री सैनी ने दी गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व की बधाई, पर्व पर किसानों को जानें इस योजना की दी सौगात