India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Accident: हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे कोहरा और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे सड़क हादसों के मामलों में भी इजाफा देखा जाने लगा है। फरीदाबाद में आज कोहरे के कारण कई बुरी घटनाएं पेश आईं जिसके कारण कई लोग गंभीर रूम से घायल हुए। वहीं पलवल में गुरुवार सुबह कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस समेत पांच वाहनों की बुरी तरह टक्कर में दस लोग घायल हो गए। इन हादसों में किसी की जान नहीं गई लेकिन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Road Accident: झज्जर में हुआ भयानक सड़क हादसा! बस-ट्रैक्टर की हुई जोरदार भिड़ंत, 7 घायल
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें अन्य केंद्रों में रेफर कर दिया गया है। आगरा जाने वाली निजी बस बल्लभगढ़ से आ रही थी। घायलों की पहचान अता मोहम्मद (बस चालक), हथीन (बस कंडक्टर), बलजीत, शमीम, बिजेंद्र, धनपति, कमलेश, राजेश, रोहताश और देवदत्त के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टरों ने शमीम और बिजेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंडकटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
रेवाड़ी से एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। रेवाड़ी रोड पर आज एक निजी बस और सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रेलर के बीच भयंकर टक्कर हो गई। खेर इस भिड़ंत में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन सात लोग बुरी तरह घायल हो गए। आपको बता दें रेवाड़ी में हुए इस हादसे में 7 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों को झज्जर शहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।हादसा सुबह उस समय हुआ।