होम / Corona Cases Update 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए केस

Corona Cases Update 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए केस

• LAST UPDATED : January 11, 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Corona Cases Update देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा केसों की बात की जाए तो 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए मामले सामने आए। बीते दिन सोमवार की बात की जाए तो सुबह तक देश में यह संख्या 1,79,723 थी। आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड के 11,660 कम नए केस आए हैं। बता दें कि देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीज 8,21,446 हो गए हैं।

जानें, अब तक इतनी मौतें (Corona Cases Update)

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से देश में आज मौतों के आंकड़ों में भी गिरावट सामने आई। सुबह तक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 277 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इसके बाद शुरुआत से लेकर अब देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4, 84, 213 हो गया है। वहीं, कुल 3 करोड़ 58 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। बीते 24 घंटों 69, 959 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना के नए केस कम हुए हैं। कल राज्य में 33 हजार 470 नए कोरोना के मामले सामने आए। पिछले दिन की तुलना में ये 10, 918 कम हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अकेले मुंबई में 13,648 नए केस आए हैं और शहर में पांच मरीजों की बीते 24 घंटों में मौत हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में परसों कोविड के नए केस 44388 रिपोर्ट हुए थे।

ओमिक्रॉन के केस 4,461, फाइजर रीडीजाइन कर रही अपनी वैक्सीन (Corona Cases Update)

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के नए मामले बढ़कर 4,461 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक यह देश के 28 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। फाइजर इंक के चीफ एग्जिक्यूटिव एल्बर्ट बोर्ला ने इसी बीच कहा कि उनकी कंपनी ओमिक्रॉन को देखते हुए अपनी वैक्सीन को रीडीजाइन कर रही है। उम्मीद है कि ये नई वैक्सीन इस नए वैरिएंट पर कारगर साबित होगी। उन्होंने बताया कि नई वैक्सीन मार्च तक लान्च कर दी जाएगी।

Connect With Us: Twitter Facebook