होम / Bahadurgarh: गुरु पर्व के दिन बहादुरगढ़ में भयंकर हादसा, पार्क में खेल रहा था मासूम, करंट लगने से गई जान

Bahadurgarh: गुरु पर्व के दिन बहादुरगढ़ में भयंकर हादसा, पार्क में खेल रहा था मासूम, करंट लगने से गई जान

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसा हादसा हुआ जिसे जानकार आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल, बहादुरगढ़ में गुरु पर्व के दिन एक भयानक हादसा हो गया है जिसमे एक मासूम बच्चे की जाना चली गई। दरअसल नजफगढ़ रोड पर मौजूद बैंक कॉलोनी में वीर सावरकर पार्क में शुक्रवार की शाम एक ऐसी दुर्घटना हुई जिसने हस्ते खेलते बच्चे की जान ले ली। दरअसल घटना एक दौरान एक 6 वर्षीय मासूम पार्क में खेल रहा था तभी बच्चा करंट की चपेट में आ गया। उसे तुरंत शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • पार्क में खेलने गया था बच्चा
  • परिजनों का बुरा हाल

Mohan Bhagwat: ‘भारत का अपना विकास मॉडल हो, जिसे दुनिया…, गुरुग्राम की यूनिवर्सिटी में बोले RSS प्रमुख

पार्क में खेलने गया था बच्चा

आपको बता दें बच्चे को करंट उस समय लगा जब वो पार्क में खेल रहा था। आपको बता दें मासूम की पहचान प्रिंस के रूम में की है जो लोकेश का पुत्र है और लोकेश जौनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाला है। दरअसल, प्रिंस शुक्रवार शाम 7 बजे पार्क में खेलने के लिए गया था। वहां खुले में सबमर्सिबल की बिजली तार कटी हुई पड़ी थी। खेलते खेलते प्रिंस अचानक उससे से छू गया और उसे जोरदार करंट लगा, इस दौरान मासूम वहीं पर गिर गया। और बच्चे की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

Women’s Battalion : ऐतिहासिक निर्णय…सीआईएसएफ को मिली पहली महिला बटालियन

परिजनों का बुरा हाल

इस घटना को देख पार्क में सैर के लिए आए लोगों ने जब उसे देखा तो तुरंत निजी अस्पताल में बच्चे को पहुंचाया । जबकि उसके साथ आए बाकी बच्चों ने इस की जानकारी उसके परिवार को दी। ऐसे में हड़बड़ा कर परिवार वाले अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रिंस की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि खुले में सबमर्सिबल की बिजली तार किस कारण पड़ी हुई थी।

73 साल पुरानी कार ने तोड़ी शाही परिवार की शादी!