India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhansi Hospital Fire Accident Tragedy : उत्तर प्रदेश की दो हृदयविदारक घटनाओं ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। बिजनौर में जहां दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई वहीं झांसी मेडिकल अस्पताल में हुए हादसे से 10 नवजात बच्चे जिंदा जल गए।
जानकारी केे अनुसार झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) में अचानक लगी आग से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। मालूम हुआ है कि जिस वार्ड में आग लगी वहां 55 नवजात भर्ती थे। किसी तरह से 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन 10 बच्चों को बचाया नहीं जा सका। फिलहाल घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जैसे ही हादसे की सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली तो उनके निर्देश पर तुंरत उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे और मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रकी वित्तीय सहायता देने की और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की
जैसे ही मालूम हुआ कि नवजात के वार्ड में आग लगी है और दस नवजात की मौत हुई तो अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। काफी चीख-पुकार के बीच माता-पिता भी अपने बच्चों को बचाने की गुहार लगाते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शुक्रवार रात 11 बजे के आसपास वार्ड से कुछ धुआं निकलता दिखा। पलभर में ही यहां आग की लपटें उठने लगीं। यह देखते हीं पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई। 55 नवजात में से 45 को तो बचा लिया गया लेकिन 10 नवजात जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि पहले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर में आग लगी और देखते ही देखते पूरा वार्ड आग की चपेट में आ गया।
#WATCH | UP: The newborns who were rescued after a massive fire outbreak at the Neonatal intensive care unit (NICU) of Jhansi Medical College, undergo treatment
(Visual of the rescued newborns blurred)
The fire claimed the lives of 10 newborns pic.twitter.com/OdRdoPFZGZ
— ANI (@ANI) November 16, 2024
यूपी सरकार ने झांसी के मंडलायुक्त और पुलिस उप महानिरीक्षक को इस हृदयविदारक घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच कर 12 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि उक्त नवजात शिशुओं की मौत काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम परिजनों के साथ मिलकर नवजातों के शव की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
आखिर आग कैसे लगी, इसकी जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जोकि स्वास्थ्य विभाग करेगा और दूसरी जांच पुलिस प्रशासन द्वारा की जाएगी। अग्निशमन विभाग टीम भी इसका हिस्सा होगी। तीसरा मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। अगर कोई खामी पाई गई तो जो भी जिम्मेदार होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की…
— PMO India (@PMOIndia) November 16, 2024
वहीं देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर गहरा शोक जताया। एक्स पर पीएमओ ने लिखा कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को काफी व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूमो को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
Horrible Accident in UP Bijnor : दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत, ऐसे हुआ भयंकर हादसा