India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News: दिल्ली से लेकर हरियाणा तक जाम ने लोगों के लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। ऐसे में जो लोग रोज आना जाना करते हैं वो देरी से अपने कामों पर पहुँच पाते हैं। लेकिन अब रोज सफर करने वालों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल, दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक जाम खत्म करने और लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं। अब इसी के चलते फरीदाबाद से नोएडा- गाजियाबाद का सफर करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद से हर रोज एक लाख के आसपास लोग नौकरी और अन्य कार्यों के लिए नोएडा और गाजियाबाद के बीच आना-जाना करते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं कि नोएडा और फरीदाबाद के बीच यमुना नदी पड़ती है। ऐसे में फिलहाल दोनों राज्यों के बीच कोई सीधी सड़क नही है, इसलिए लोगों को कालिंदी कुंज से होकर नोएडा का सफर तय करना पड़ता है और यहां खासकर पीक आवर्स के दौरान भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन बी इस पर बड़ा फैसला लिया गया है। अब नोएडा से फरीदाबाद जाने के लिए 9 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।
हैरान कर देने वाली बात है कि, लोक निर्माण विभाग यानी PWD की ओर से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) प्रोजेक्ट को धरातल पर अमलीजामा पहनाने की तैयारियां तेज हो गई है। इसके निर्माण और जमीन अधिग्रहण सहित अन्य कार्यों पर करीब 9 हजार करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने बताया कि FNG एक्सप्रेसवे की शुरुआत फरीदाबाद के सेक्टर- 87 स्थित प्राईवेट अस्पताल के पास से होगी। यहां से गांव खेड़ी होते हुए लालपुर गांव तक यमुना किनारे तक 9 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।
Israel Hezbollah War: फिर दहला लेबनान! इजराइल के हमलों में हिजबुल्लाह के कई लड़ाके ढेर