होम / PM Modi High-Level Meeting Today क्या देश में फिर से लॉकडाउन

PM Modi High-Level Meeting Today क्या देश में फिर से लॉकडाउन

• LAST UPDATED : January 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

PM Modi High-Level Meeting देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार बेहद चिंतित नजर आ रही है। देश में काफी हद तक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है, वहीं बुजुर्गों और किशोरों को भी कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। उसके बाद भी इतनी बढ़ी संख्या में कोरोना मामलों का आना चिंता का विषय बनता जा रहा है। कोरोना वायरस के मद्देनजर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। पीएम इस दौरान कोरोना पर चर्चा करते हुए इसकी रोकथाम के लिए भी बात करने वाले हैं।

4 दिनों से देश में लगातार एक लाख से ऊपर केस (PM Modi High-Level Meeting Today)

बता दें कि करीब 4 दिनों से देश में लगातार एक लाख से ऊपर केस मिल रहे हैं। लेकिन आज थोड़ी राहत जरूर मिली है, क्योंकि आज गत दिवस के मुकाबले 11 हजार मामले कम आए हैं। लेकिन अब जब पीएम मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करने जा रहे हैं, तो संभावना जताई जा रही है कि देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने जैसा सख्त फैसला लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्य पहले ही अपने यहां कई प्रतिबंदियां लगा चुके हैं।

Country on the Threshold of Lockdown
Country on the Threshold of Lockdown

देश में सक्रीय केसों में हो रहा इजाफा (PM Modi High-Level Meeting Today)

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.68 लाख नए मामले सामने आए हैं, यही नहीं इस दौरान 277 लोग भी कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। हालांकि गत दिवस के मुकाबले आज कम केस मिले हैं लेकिन चिंता की बात यह है कि मौत का आंकड़ा सोमवार की बजाए आज ज्यादा है। देश में इस समय सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़कर आठ लाख के पार पहुंच चुकी है। वहीं ओमिक्रॉन के मामलों में भी उछाल देखने को मिल रहा है।

Also Read: Corona Cases Update 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए केस

Read More: Lata Mangeshkar Corona Positive महान गायिका लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव

Connect With Us: Twitter Facebook