होम / Caste Certificate को लेकर हरियाणा सरकार का फैसला- अब दोबारा बनवाना होगा जाति प्रमाण पत्र

Caste Certificate को लेकर हरियाणा सरकार का फैसला- अब दोबारा बनवाना होगा जाति प्रमाण पत्र

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Caste Certificate : प्रदेश सरकार कई योजनाओं को लागू करती रहती है जिनका विभिन्न जातियों को फायदा मिलता है। जाति प्रमाण पत्र कई योजनाओं के लिए जरूरी होता है। इनके बिना आपको योजना का कोई फायदा नहीं मिलेगा। अब सरकार ने एक बार फिर जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने को कहा है।

Caste Certificate डीएससी का बनवाना होगा

बता दें कि पहले लोगों को एससी का सर्टिफिकेट बनवाना होता था, लेकिन अब एससी को 2 वर्गों में विभाजित कर दिया गया है। इसी के चलते अब इनको डीएससी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा।

ये जातियां जिनको बनवाना होगा डीएससी का सर्टिफिकेट

धानक, वाल्मीकि, बंगाली, बरार, बुरार, बरार, बटवाल, बरवाला, बौरिया, बावरिया, बाजीगर, भंजरा, चनाल, दागी, दारैन, देहा, धाय, धीया, धर्मी, ढोगरी, धांगरी, सिग्गी, डुमना, महाशा, डूम, गागरा, गांधीला, गांडील गोंडोला, कबीरपंथी, जुलाहा, खटीक, कोरी, कोली, मारिजा, मारेचा, मजहबी, मजहबी सिख, मेघ. मेघवाल, नट. बड़ी, ओड, पासी, पेरना, फेरेरा, सनहाई, सनहाल, सांसी, भेड़कुट, मनेश, सनसोई, सपेला, सपेरा, सरेरा, सिकलीगर, बैरिया, सिरकीबंद।

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • ईमेल एड्रेस।
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • राशन कार्ड।
  • वोटर आईडी।
  • मोबाइल नंबर।

Haryana Trains Cancel : हरियाणा में एक साथ कई ट्रेनें कैंसिल और इतनी रेलगाड़ियों का मार्ग बदला, पढ़ें पूरी खबर

Mohan Lal Badoli : महिलाओं के खाते में आएंगे 2100-2100, योजना के शुभारंभ को लेकर पीएम से मांगा गया समय

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT