India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में समालखा की एक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड प्रिंसिपल ने शिकायत देकर बताया था कि करीब 4 साल पहले उसका मोबाइल फोन सोनीपत में गुम हो गया था। फोन में उसकी पत्नी के साथ निजी पलों की फोटो व विडियो भी थी।
एक अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से उसकी व पत्नी की निजी पलों की वीडियो वायरल करने की धमकी 4 नवम्बर की रात उसके बेटे की इंस्टाग्राम आईडी पर दी गई है। ये वीडियो सुनीता अग्रवाल के नाम से बनी आईडी से आए थे। आईडी यूजर द्वारा 2 लाख रुपए की डिमांड की गई है। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जाच कर उक्त वारदात का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को आरोपी को झज्जर के लोहारी गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास निवासी बडोली रेवाड़ी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको कुछ साल पहले रेवाड़ी बस स्टेंड पर एक मोबाइल फोन मिला था। चेक करने पर मोबाइल में उसको एक व्यक्ति व महिला की निजी वीडियो मिली।
वीडियो उसने अपने मोबाइल में सेव कर ली थी। बाद में उसने सुनीता अग्रवाल नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई और लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर चैट करने लगा। इसी बीच उसको वीडियो वाले व्यक्ति के बेटे की इंस्टाग्राम आईडी के बारे में पता चला तो उक्त आईडी पर वीडियो भेजकर वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए मांगने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
Karnal News : सीआईए-1 टीम को मिली कामयाबी, ईनामी बदमाश मोनू को यहां से दबोचा