होम / Defense Minister Rajnath Singh Corona Positive रिपोर्ट आने के बाद हुए होम क्वारंटाइन

Defense Minister Rajnath Singh Corona Positive रिपोर्ट आने के बाद हुए होम क्वारंटाइन

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

Defense Minister Rajnath Singh Corona Positive भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोमवार को ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं संक्रमित हो गया हूं। मुझे कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। कोविड की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वह होम क्वारंटाइन हो गए हैं। रक्षा मंत्री का ट्वीट आने के बाद चीन ने ऐसी बात कह दी है जो कि उसकी मानसिकता को दर्शा रही है। चीन ने कहा है कि राजनाथ सिंह के संक्रमित होने का बुरा असर भारतीय सेनाओं पर पड़ेगा।

दोनों देशों के बीच चल रहा सीमा विवाद (Defense Minister Rajnath Singh Corona Positive)

बता दें कि चीन के साथ सीमा विवाद वैसे तो बहुत पुराना चला आ रहा है। लेकिन नया विवाद तब खड़ा हुआ जब भारतीय जवानों ने लद्दाख की पहाड़ियों में चीनी सैनिकों को सबक सिखाया था। उसके बाद से ही लगातार एलएसी पर दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे के खिलाफ मोर्चे पर खड़ी हैं। हालांकि पिछली सर्दियों में चीनी सैनिक वापस अपनी सीमा में लौट गए थे। लेकिन अब फिर से चीन भारत को लेह से लेकर अरूणाचल प्रदेश तक आंखे दिखाने की हिमाकत कर रहा है। ऐसे में चीन का कहना है कि सीमा पर खड़े भारतीय जवानों पर रक्षा मंत्री के संक्रमित होने पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Also Read: Miracle of Science इंसान में धड़केगा सुअर का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook