India News Haryana (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने शनिवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों के धन्यवाद दौरे के दौरान बबैल व भैंसवाल में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास सरकार की प्राथमिकता है। मेरा जीवन ग्रामीणों के लिए समर्पित है इसमें किसी भी तरह का समझौता नहीं करूंगा। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च और बेहतर शिक्षा मिले, उसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे।
सिस्टम को दुरुस्त करके शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किये जा रहे हैं। यह सब ग्रामीण प्रतिभा को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इसका मुख्य रूप से लाभ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने मेरिट प्राप्त की है। शिक्षा के क्षेत्र में सिस्टम के बदलाव के बाद रंग दिखाई देगा ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सपनों की सरकार है जिसमें हर वर्ग के उत्थान को लेकर विकास पर बल दिया जा रहा है। मंत्री का गांव बबैल व भैंसवाल व अन्य गांवों में पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने सरस्वती का चित्र भी मंत्री को भेंट किया।
मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में उन्हें हर बार बढ़ चढ़कर वोट दिया है इसके कारण हर बार उनकी जीत का मार्जिन बढ़ता गया। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभारा जा रहा है ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को एकत्रित कर इस ऑनलाइन प्रणाली का लाभ दिलवाए। उन्होंने कहा कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करने के करीब होगा उस वक्त तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका होगा।
प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां से विकास को बल मिला है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐसी नीति है जिससे डिग्री व डिप्लोमा लेकर संस्थान से बाहर निकलने वाले युवाओं को रोजगार के नियमित अवसर मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति हरियाणा में लागू की जाएगी। उन्होंने नई शिक्षा नीति के लाभों से भी लोगों को अवगत कराया व उनसे सहयोग की अपील की। मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा।
इसका श्रेय भारत की जनता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जिन कार्यों की उन्होंने शुरुआत की थी उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा व जो भी नए कार्य शुरू किए जा रहे हैं उन पर अति शीघ्रता से कार्य होगा। मंत्री ने कहा कि आज दुनिया भर में भारत के लोग पहुंच रहे हैं व हिंदुस्तान का तिरंगा फहरा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश में इस प्रकार से प्रभाव बढ़ रहा है कि भारतीयों की संख्या को देखते हुए वहां की सरकार भी नई-नई योजनाएं बना रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में वेल क्वालिफाइड अध्यापक है जो बेहतर परिणाम दे सकते हैं। जरूरत है तो सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी करने की। मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें हर क्षेत्र में बराबर का सम्मान दिया जा रहा है। खर्ची व पर्ची वाला समय चला गया अब वहीं युवा आगे बढ़ेंगे जिन में टैलेंट है। हमें अपने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करना है। इस मौके पर उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र हुड्डा, एसडीओ पब्लिक हेल्थ हरविंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।