India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News : हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर की शादी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। हरियाणा ही नहीं इस शादी की चर्चा अन्य राज्यों में भी हो रही है। कैप्टन ललित यादव के एक सराहनीय कदम ने उनकी शादी को पूरे देश में वायरल कर दिया। जी हां बिना दहेज लिए मात्र एक रुपए का शगुन लेकर प्रोफेसर युवती से शादी की। कैप्टन की दुल्हन अनीषा राव जयपुर में सरकार कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
जानकारी मुताबिक़ रेवाड़ी के सेक्टर 3 के रहने वाले ललित यादव कैप्टन हैं और उनके पिता भी फौज से अफसर के पद से रिटायर हुए हैं। तीन महीने पहले उनकी शादी प्रोफेसर अनीषा राव से तय हुई थी और शादी हुई है। कैप्टन ललित यादव मूल रूप से रेवाली के खालेटा गांव के रहने वाले हैं और मौजूद समय में बरेली में तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि साल 2018 में उन्होंने सीडीएस एग्जाम के जरिये लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया था और बाद में वह प्रमोट हुए और कैप्टन बन गए। कैप्टन के पिता महेंद्र यादव भी सैना में कैप्टन रहे हैं। 12 नवंबर को रेवाड़ी शहर आदर्श नगर की अनीषा के साथ उन्होंने साथ फेरे लिए थे। शादी से पहले ही तय हुआ था कि दहेज नहीं लिया जाएगा और एक रुपये का शगुन लेकर शादी की रस्में होंगी।
बता दें कि कैप्टन ललित का परिवार सेना से जुड़ा हुआ है। पिता से पहले दादा भी भारतीय सेना में रहे हैं और दादा की उम्र 99 साल है। इसके अलावा, दो ताऊ सेना और पुलिस में रहे हैं। उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में सीडीएस का एग्जाम पास किया था। वहीं, अनीषा के परिवार में एक भाई और डॉक्टर बहन है।