होम / Rewari Viral News : खूब चर्चा में हरियाणा के इस आर्मी अफसर की शादी, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी ख़बर  

Rewari Viral News : खूब चर्चा में हरियाणा के इस आर्मी अफसर की शादी, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी ख़बर  

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News :  हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर की शादी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। हरियाणा ही नहीं इस शादी की चर्चा अन्य राज्यों में भी हो रही है। कैप्टन ललित यादव के एक सराहनीय कदम ने उनकी शादी को पूरे देश में वायरल कर दिया। जी हां  बिना दहेज लिए मात्र एक रुपए का शगुन लेकर प्रोफेसर युवती से शादी की। कैप्टन की दुल्हन अनीषा राव जयपुर में सरकार कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

Rewari Viral News : शादी से पहले ही तय हुआ था दहेज़ नहीं लेंगे

जानकारी मुताबिक़ रेवाड़ी के सेक्टर 3 के रहने वाले ललित यादव कैप्टन हैं और उनके पिता भी फौज से अफसर के पद से रिटायर हुए हैं। तीन महीने पहले उनकी शादी प्रोफेसर अनीषा राव से तय हुई थी और शादी हुई है। कैप्टन ललित यादव मूल रूप से रेवाली के खालेटा गांव के रहने वाले हैं और मौजूद समय में बरेली में तैनात हैं।

एक रुपये का शगुन लेकर शादी की रस्में होंगी

बताया जा रहा है कि साल 2018 में उन्होंने सीडीएस एग्जाम के जरिये लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया था और बाद में वह प्रमोट हुए और कैप्टन बन गए। कैप्टन के पिता महेंद्र यादव भी सैना में कैप्टन रहे हैं। 12 नवंबर को रेवाड़ी शहर आदर्श नगर की अनीषा के साथ उन्होंने साथ फेरे लिए थे। शादी से पहले ही तय हुआ था कि दहेज नहीं लिया जाएगा और एक रुपये का शगुन लेकर शादी की रस्में होंगी।

पूरा परिवार देश सेवा में

बता दें कि कैप्टन ललित का परिवार सेना से जुड़ा हुआ है।  पिता से पहले दादा भी भारतीय सेना में रहे हैं और दादा की उम्र 99 साल है। इसके अलावा, दो ताऊ सेना और पुलिस में रहे हैं। उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में सीडीएस का एग्जाम पास किया था। वहीं, अनीषा के परिवार में एक भाई और डॉक्टर बहन है।

Kishan Chaudhary Taunts Hooda : शराब नजर आती है…अपनी हार.., किरण चौधरी ने हुड्डा को दी नसीहत..हार के कारणों पर ध्यान दें भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Abhay Chautala Taunts Dushyant : ‘जो हमें खत्म करना चाहते थे, वो आज खुद ही’…अभय ने साधा पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT