होम / Sirsa thehad News खाली होगा 84 एकड़ में फैला इलाका

Sirsa thehad News खाली होगा 84 एकड़ में फैला इलाका

• LAST UPDATED : January 12, 2022

7 गांवों में फ्लैटों के लिए जगह अलॉट, बिजली निगम जल्द लगाएगा पोल
थेहड़ के 15 हजार लोगों को बसाया जाएगा, मोहम्मदपुर सलार, नटार, रंगड़ी खेड़ा, धिंगतानियां, बरूवाली व शाहपुर बेगू में बनेंगे फ्लैट, देश की प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार है सिरसा का थेहड़
इंडिया न्यूज, सिरसा।
84 एकड़ में फैले थेहड़ को खाली करवाने के लिए यहां रहने वाले करीब 15 हजार लोगों को प्लाट देने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार थेहड़ खाली करवाकर 7 गांवों में थेहड़ वासियों के लिए फ्लैट बनाकर देगी। इसके लिए सरकार ने जगह का नक्शा तैयार कर लिया है और बिजली निगम को यहां पर बिजली के पोल लगाने के निर्देश भी दे दिए हैं। बिजली निगम की टीम उन गांवों में पहुंची जहां पर थेहड़वासियों के लिए फ्लैट बनाए जाएंगे। जल्द ही बिजली निगम यहां पर बिजली सप्लाई की पूरी व्यवस्था कर देगा। जिन गांवों में थेहड़ वासियों को बसाया जाएगा, उनमें मोहम्मदपुर सलार, नटार, रंगड़ी खेड़ा, जोहडाली, धिंगतानियां, बरूवाली व शाहपुर बेगू शामिल हैं।

100 गज के काटे गए हैं प्लाट (Sirsa thehad News)

अधिकारियों ने बताया कि यहां पर थेहड़वासियों के लिए 100-100 गज के प्लाट काटे जा रहे हैं। हर गांवों में थेहड़वासियों को बसाने की सख्या भी निर्धारित की गई है। बता दें कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सिरसा के 84 एकड़ में फैले ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल प्राचीन थेहड़ को खाली करवाने के निर्देश दिए हुए हैं। पुरातत्व विभाग हाईकोर्ट में थेहड़ को लेकर केस जीत गया था।

हाईकोर्ट थेहड़ खाली करवाने के दे चुका है निर्देश (Sirsa thehad News)

इसके बाद हाईकोर्ट पिछले कई वर्षों से सिरसा जिला प्रशासन को थेहड़ खाली करवाने के निर्देश दे रहा है, लेकिन वर्षों से थेहड़ पर मकान बनाकर रह रहे करीब 15 हजार लोगों को यहां से हटाना प्रशासन के लिए बड़ा मुश्किल का काम है। सरकार आवास बोर्ड हरियाणा की योजना के तहत थेहड़ वासियों को फ्लैट देना चाहती है। जिला प्रशासन ने थेहड़ का कुछ हिस्सा खाली करवा लिया है। इन लोगों को हुडा सेक्टर 19 स्थित हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटोंं में जगह दी गई है। हजारों परिवार कई वर्षों से यहां पर रह रहे हैं।

Also Read: Miracle of Science इंसान में धड़केगा सुअर का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox