होम / India’s 16th Census : नए जिलों की आशा रखने वालों के लिए निराशा भरी खबर…इस वजह से करना होगा थोड़ा इंतजार 

India’s 16th Census : नए जिलों की आशा रखने वालों के लिए निराशा भरी खबर…इस वजह से करना होगा थोड़ा इंतजार 

• LAST UPDATED : November 17, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), India’s 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और जिलों की उम्मीद रखने वालों के लिए थोड़ी सी निराशा भरी खबर है कि अब नए उपमंडल और जिले नहीं बन सकेंगे, चूंकि नए साल में दो जनवरी से जनगणना की शुरुआत होने जा रही है, जिसके चलते अब गांवों से लेकर उपमंडल, सब तहसील, तहसील जिला किसी की सीमा में कोई भी परिवर्तन नहीं हो सकेगा। जनगणना के लिए नए साल में टीमों को मैदान में उतारने की तैयारी है। जनगणना विभाग की ओर से सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। हरियाणा में निदेशक जनगणना ने भी तैयारी कर ली है।

India’s 16th Census : जनगणना जनवरी से शुरु होने के कारण अब सारा कुछ फ्रिज होने जा रहा

उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा में पहले सत्र के दौरान नए उपमंडल बनाने के साथ ही नए जिलों की मांग भी लगातार की जा रही है। हालांकि लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले भी यह मांग कई जिलों से जोरदार तरीके से उठाई जा रही थी।

जिसमें हांसी के विधायक भ्याना हांसी को जिला बनाने की मांग के साथ में खड़े हैं, वहीं उन्होंने इस बारे में पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर व वर्तमान सीएम से भी चर्चा की। कई कस्बों को उपमंडल बनाए जाने की मांग लगातार उन इलाकों के लोग करने में लगे है। कुल मिलाकर जनगणना अभियान की शुरुआत जनवरी से शुरु होने के कारण अब सारा कुछ फ्रिज होने जा रहा है।

लोकसभा और विधानसभा सीटों में होगी बढ़ौतरी

बता दें कि विभिन्न राज्यों में परिसीमन को लेकर भी तैयारी चल रही है। जिसके तहत यह भी तय माना जा रहा है कि राज्य के अंदर अगले विधानसभा औऱ लोकसभा चुनावों से पहले परिसीमन किया जाएगा। परिसीमन के बाद राज्य के अंदर दस लोकसभा की सीटें बढ़कर 14 तक जा सकती हैं। वहीं राज्य में 90 विधानसभा की सीटें हैं। विस की सीटें 122 से लेकर 126 तक जा सकती हैं।हरियाणा चंडीगढ़ में जमीन का इंतजाम भी इसलिए करने में जुटा है, ताकि सदस्यों की संख्या बढ़ जाने के कारण बैठने के लिए भी जगह चाहिए।

Education Minister Mahipal Dhanda ने ‘हुकटा’ को दिया भरोसा, विधानसभा सत्र में रखेंगे अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों की मांग 

Chalo Theatre Festival 2024 : गुप्ता जी के ‘चंगुल’ में फंस गए शाहजहां, ताजमहल का टेंडर लगने में बरसों बीत गए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT