India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Bedi’s Taunt On Congress : मंत्री कृष्ण बेदी रविवार के दिन करनाल में पहुंचे यहां पर वह जींद में होने वाले सम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण बेदी ने डीएससी समाज के लोगों की एक बैठक ली। आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर आने वाली 24 तारीख को जींद के एकलव्य स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का सम्मान समाज के लोगों द्वारा 1975 से चली आ रही पुरानी मांग को पूरा करने के उपलक्ष्य किया जाएगा।
वे समाज के लोगो को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे थे। कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण बेदी ने कहा कि डीएससी समाज की 1975 से लंबित मांग को हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 14 अक्टूबर को पास कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। जिसके कारण समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। आने वाली 24 तारीख को जींद के एकलव्य स्टेडियम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का समाज के लोगों द्वारा धन्यवाद व सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पार्टी और कांग्रेसी नेताओं पर किया बड़ा हमला किया है। बेदी ने कहा कांग्रेस का चुनावी नारा उनके ऊपर ही लागू हो गया है, उनके नेताओं ने वोटो के लिए बोली लगाई । हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति पर चोट की है। सरकार की बिना पर्ची बिना खर्ची की नीति पर मोहर लगाई है । डीएपी खाद की किल्लत पर कृष्ण बेदी ने कहा कि सीएम ने विधानसभा में भी कहा कि खाद की कोई कमी नहीं है । कांग्रेस ने गलत प्रचार करने का प्रयास किया ।
कृष्ण बेदी ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चुनने को लेकर कांग्रेस पार्टी का मखौल उड़ाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कहते है कि वे महाराष्ट्र चुनाव में बीजी होने के कारण नेता के नाम घोषित नहीं कर रहे, जबकि महाराष्ट्र में उनके साथ 14 पार्टियों का गठजोड़ है और उनके हिस्से में सिर्फ साठ सीटे है । कांग्रेस 37 विधायकों ने से नेता नहीं चुन पा रही है।
कांग्रेस में जूतों में खीर बंट रही है और इनके सुधरने के आसार भी नहीं दिख रहे। उन्होंने कहा कि इतना कमजोर विपक्ष कभी नहीं देखा। हमारे संकल्प पत्र की सभी घोषणाएं लागू की जाएगी। पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर उन परिवारों को मिलेगा जिनकी आमदन एक लाख अस्सी हजार से कम है। लाडली बहन योजना भी जल्द लागू की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री सुनील गोयल, मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व चेयरमैन ईलम सिंह, भाजपा नेत्री सुनीता अरडाना, प्रशांता चावरिया, गीता परोचा, डीएससी संघर्ष के योद्धा तेजेन्द्र सिंह तेजी, संजय सौदा, गुलजार सिंह, जयपाल सिंह चनालिया, मदन लाल सोढ़ी, मदन लाल नीलोखेड़ी, नवदीप चावरिया, आजाद बलडी, मास्टर बनारसी दास, मंगत राम असंध, भूपेन्द्र डीपी, बबलू प्रधान, संजय प्रधान, कृतिमान सहित डीएससी समाज से जुड़े सभी बिरादरी के सामाजिक नेता मौजूद रहे।