India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime News : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने नूंह के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बीवां से 3 लाख रुपए कीमत की नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी है। एनसीबी टीम ने सूचना के आधार पर 1499 नशीली दवाइयों की शीशी तथा उनको बेचने वाले मुस्ताक नाम के आरोपी की गिरफ्तारी की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत बीवां गांव में मुस्ताक नाम का व्यक्ति नशीली दवाइयां बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया गया है।
मुस्ताक नाम के आरोपी से तकरीबन 1499 नशीली दवाइयों की शीशी बरामद की गई हैं। एनसीबी टीम का दावा है कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि कितने दिनों से यह आरोपी नशीली दवाइयां को बेचता था। किन लोगों से खरीदता था और किन लोगों के लिए सप्लाई करता था। कुल मिलाकर नूंह में भी नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। जिस पर अब एनसीबी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अभी भी बहुत से गांव-शहरों में नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
एनसीबी दावा है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और नशे का कारोबार करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। कुल मिलाकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की इस कार्रवाई से नशा बेचने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एनसीबी टीम ने फिरोजपुर झिरका थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। हैरत की बात यह है कि नशे के चक्कर में घरों का सुख चैन छीन रहा है।
युवा नशे की दलदल में फंसकर जवानी में ही मौत को गले लगा रहे हैं। लगातार बढ़ रहे नशे को लेकर समाज भी चिंतित है और पुलिस विभाग भी इस पर शिकंजा कसने की बात कह रहा है। कुल मिलाकर देर से ही सही एनसीबी टीम ने मेवात में अब नशा तस्करों से निपटने की तैयारी कर ली है।