India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident News: हरियाणा में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जैसे जैसे हरियाणा में कोहरा और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे हादसों में भी वृद्धि होती जा रही है। प्रदेश में धुंध के साथ-साथ हादसों में भी वृद्धि हो रही है। दरअसल, पानीपत शहर की सड़कों पर रॉन्ग साइड में बेधड़क होकर अब भी ट्रक सरेआम दौड़ाए जा रहे हैं। एक बार फिर से ऐसे ही एक घटना सामने आई है। दरअसल, ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को बुरी तरह रौंद दिया। जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई बच गया। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मृतक की पहचान 21 साल के प्रवीण सैनी के रूप में हुई है। मृतक असंध में एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। मृतक प्रवीण अपने भाई के साथ असंध में रहता था। मृतक के भाई अमित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। भाई ने बताया कि वह शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपने भाई प्रवीण सैनी के साथ मोटरसाइकिल पर पानीपत आ रहा था। जब दोनों भाई पेप्सी पुल से आगे जीटी रोड पर फोरलेन से मुख्य सड़क पर चढ़ने लगे तो सामने से एक ट्रक तेज गति से गलत दिशा में आया।
इसका चालक इसे गलत दिशा में तेजी से चला रहा था और सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में वे बाइक से नीचे गिर गए और ट्रक उसके भाई प्रवीण के ऊपर से गुजर गया और उसके भाई को कुचल दिया। जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई।
Gurugram: अंधविश्वास का अनोखा किस्सा! पूजा-पाठ वाली जगह पर गला काटकर खुद की दी बलि, प्लेट में था खून
सूत्रों के मुताबिक जानकारी दे दें, कि तीन दिन पहले भी फ्लाईओवर के ऊपर रॉन्ग साइड दौड़ रहे बड़े ट्रक ने पांच लोगों को बुरी तरह कुचल दिया था। जबकि दो लोगों को चोटें मारी थी। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना के बाद से हरियाणा में लगातार एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं।