होम / Haryana: ग्राहक बनकर महिला पहुंची अल्ट्रासाउंड कराने, कुछ इस तरह स्वास्थ्य विभाग टीम ने लिंग परीक्षण के कारोबार को किया ठप

Haryana: ग्राहक बनकर महिला पहुंची अल्ट्रासाउंड कराने, कुछ इस तरह स्वास्थ्य विभाग टीम ने लिंग परीक्षण के कारोबार को किया ठप

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा में बढ़ता अपराध प्रशासन के लिए सिरदर्द बम गया है। कभी हरियाणा से शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं तो कभी ड्रग्स से जुड़े लेकिन अब हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर फरह में एक महिला को भेजा जिसने लिंग परीक्षण के अवैध धंधे का सच उजागर कर दिया। इस घिनौने काम के चलते महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि तीन लोग फरार हो गए हैं। दलाल ने इस बारे में बताया कि, अब तक 100 महिलाओं का लिंग परीक्षण करा चुका है। अब इस मामले पर छानबीन जारी है।

  • मथुरा में होता था कांड
  • नकली ग्राहक बनकर किया कमाल

Farmers March Again : दिल्ली कूच को लेकर बड़ा अपडेट- शंभू बॉर्डर से ही 6 दिसंबर को किसान करेंगे कूच

मथुरा में होता था कांड

दरअसल, हरियाणा से गर्भवती महिलाओं को लिंग परीक्षण की जांच कराने के लिए मथुरा लाया जाता था। इस अवैध कारोबार में लगी टीमें एक महिला से 15 से 20 हजार रुपये तक लेती थी। इतना हो नहीं, गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी पर मेडिकल ऑफिसर डा.सुमित धनकर व डा. रवि की टीम गठित की। आपकी जानकारी के लिए बता दें हरियाणा में ऐसी कई टीमें ऐसे ही मामलों का भंडा फोड़ करने का प्रयास कर रही हैं।

Road Accident in Narnaul : स्कॉर्पियो ने ऐसे लिया मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में, दंपति सहित बेटी की अकाल मौत

नकली ग्राहक बनकर किया कमाल

हैरानी की बात है जिस तरह से क्राइम ब्रांच ने इस हादसे में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल, टीम ने नकली ग्राहक श्रष्टि द्विवेदी को तैयार किया। टीम ने रविंद्र निवासी तिगड़ी गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा सुदामापुरी से संपर्क किया। 15 हजार रुपये में लिंग परीक्षण का सौदा तय हुआ। उसके बाद शनिवार को रविंद्र दोनों को लेकर गांव बेरी गढ़ी, फरह मथुरा की सीमा पर आकर रुका। टीमें इनके पीछे लगी थीं। रविंद्र ने नीरज चौधरी को बुलाया। थोड़ी देर बाद एक कार आकर रुकी। इसमें नीरज चौधरी, संदीप व लक्ष्मी पहले से मौजूद थीं। दोनों को कार में बैठा लिया।

Haryana School Closed : प्रदश के इन जिलों में 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद, धुंध लगातार बढ़ा रही परेशानियां

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT