होम / Bahadurgarh AQI : प्रदूषण का स्तर इतना खराब कि HSPCB को लगाना पड़ा भारी जुर्माना

Bahadurgarh AQI : प्रदूषण का स्तर इतना खराब कि HSPCB को लगाना पड़ा भारी जुर्माना

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bahadurgarh AQI : देश के प्रदूषित राज्यों में हरियाणा का नाम भी बदनाम हो चुका है। जी हां, देश की राजधानी दिल्ली के बिल्कुल पास बहादुरगढ़ में भी प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। आज बहादुरगढ़ में एक्यूआई लेवल 457 दर्ज किया गया।

यही कारण रहा कि हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा बहादुरगढ़ में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पीडब्ल्यूडी और एचएसआईडीसी पर 10-10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके अलावा बहादुरगढ़ नप और हरियाणा विकास प्राधिकरण को भी प्रदूषण के उपाय न करने के लिए नोटिस दिया गया है।

Bahadurgarh AQI : लोगों की सांसों पर बनी आफत

बहादुरगढ़ में बढ़ रहा प्रदूषण परेशानी का सबब बना हुआ है, जिसके चलते आम लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि आगामी बढ़ती ठंड के चलते आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण स्तर और बढ़ने के पूरे आसार हैं। हालांकि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई है।

यहां पॉल्यूशन इसलिए ज्यादा

झज्जर और बहादुरगढ़ में पराली की ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है। यहां प्रदूषण टूटी हुई सड़कों से उड़ने वाली धूल और निर्माण कार्यों की वजह से उठने वाली धूल से ज्यादा फैल रहा है। इतना ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण फैक्ट्री से दिन-रात धूआं भी उठ रहा है। ऐसे में जिम्मेदार विभाग न तो सड़कों पर पानी का छिड़काव करवा रहे हैं और न ही मैन्युअल स्वीपिंग बंद की गई है।

Farmers March Again : दिल्ली कूच को लेकर बड़ा अपडेट- शंभू बॉर्डर से ही 6 दिसंबर को किसान करेंगे कूच

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT