होम / Farmers Benefits: हरियाणा में किसान कमा रहे ‘मोटा पैसा’, इस फसल की खेती से हो रहा फायदा

Farmers Benefits: हरियाणा में किसान कमा रहे ‘मोटा पैसा’, इस फसल की खेती से हो रहा फायदा

• LAST UPDATED : November 18, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Benefits: हरियाणा के नूंह जिले के मरोड़ा और खानपुर गांव के किसान अब मूली की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इन किसानों के लिए मूली की फसल एक लाभकारी व्यवसाय बन चुकी है।

कितनी होती है कमाई?

इस फसल को उगाने में उन्हें ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और तीन महीने में एक एकड़ से ₹50,000 तक की कमाई हो जाती है। यह फसल जल्दी तैयार हो जाती है और दो से तीन महीनों में बिक भी जाती है, जिससे किसान जल्द ही मुनाफा कमा लेते हैं। मरोड़ा गांव के किसान कई सालों से नगीना-पुनहाना मार्ग पर स्थित अपनी ज़मीन पर मूली की खेती कर रहे हैं। यहाँ के खेतों में मूली की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी मानी जाती है।

Anil Vij: “आम आदमी पार्टी का पतझड़ …”, अब किस मुद्दे पर अनिल विज ने आप पर साधा निशाना

किसान ज्वार और बाजरे की फसल कटने के बाद मूली की फसल उगाते हैं, जो सिर्फ दो-तीन महीनों में तैयार हो जाती है। इसके बाद वे इसे बाजार में बेचकर अच्छा पैसा कमा लेते हैं। मूली की इतनी भारी मांग रहती है कि कई बार ग्राहक खुद खेतों तक आकर इसे खरीद लेते हैं। किसानों के लिए यह फसल सचमुच “आम के आम, गुठलियों के दाम” जैसा साबित हो रही है। वे इस फसल से होने वाली कमाई से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला रहे हैं।

किसान बनाते हैं योजना

इस फसल के बाद, किसान यहाँ गेहूं की पछेती किस्म उगाने की योजना बनाते हैं, ताकि उनकी खेती का चक्र निरंतर चलता रहे और उनकी आय बनी रहे। इस तरह मूली की खेती न सिर्फ उनके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद हो रही है, बल्कि यह उनके लिए मेहनत की तुलना में अधिक फायदेमंद साबित हो रही है।

Haryana Population: हरियाणा के आबादी में 1.98 करोड़ लोग गरीब, CBI जांच की मांग, बीजेपी-कांग्रेस में बढ़ा टकराव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT