होम / Anil Vij Decision हरियाणा में नर्सिंग नीति मंजूर

Anil Vij Decision हरियाणा में नर्सिंग नीति मंजूर

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2022

यह नीति 1 जनवरी 2022 से लागू
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Anil Vij Decision हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने नर्सिंग नीति को मंजूरी प्रदान कर दी है और यह नीति गत 1 जनवरी, 2022 से लागू हो गई है। विज गत देर सायं यहां चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत नर्सिंग कॉलेज के पास 100 बेड का अपना अस्पताल होना चाहिए या नर्सिंग कॉलेज की 10 किलोमीटर की परिधि में कॉलेज एनएबीएच अस्पताल से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा, मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की बायोमीट्रिक उपस्थिति का प्रावधान भी होना चाहिए।

मेडिकल कॉलेजों को गंभीर मरीजों के लिए सक्षम बनाना होगा (Anil Vij Decision)

विज ने कहा कि हमें अपने मेडिकल कॉलेजों को इस प्रकार से तैयार करना होगा कि वे गंभीर मरीजों को भर्ती करने में सक्षम हों और उनका उपचार इन कालेजों में हो सकें, इसके लिए वहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ निपुण व गुणवत्तापरक सेवा देने वाले कर्मियों को रखना होगा।

रोहतक में कैंसर इत्यादि बीमारी का पता लगाने के लिए भी स्थापित होगी जीनोम सिक्वेंस मशीन (Anil Vij Decision)

बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के संबंध में चर्चा व विचार-विमर्श किया गया और जीनोम सिक्वेसिंग मशीन को पीजीआईएमएस, रोहतक में कैंसर व इत्यादि बीमारियों की जानकारी हासिल करने के लिए स्थापित करने की चर्चा की गई तो इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीजीआईएमएम, रोहतक में एक और जीनोम सिक्सवेंसिग मशीन को भी स्थापित किया जाए, ताकि कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के लिए जीनोम का सिक्वेंस का पता किया जा सके।

साकेत अस्पताल का अधिग्रहण करेगी राज्य सरकार (Anil Vij Decision)

ऐसे ही, साकेत अस्पताल, पंचकूला की फीजियोथेरेपी यूनिट करनाल में शिफ्ट की जाएगी और अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग अधिग्रहण करेगा, क्योंकि साकेत अस्पताल स्वयं से संचालित करने में सक्षम नहीं हैं। बैठक में बताया गया कि गत दिनों सुशासन दिवस के अवसर पर हरियाणा चिकित्सा शिक्षा विभाग को मेडिकल कॉलेजों में 100 बेड के क्रिटीकल कोविड केयर सेंटर बनाने लिए पुरस्कृत भी किया गया।

Also Read: Covid cases today in India 24 घंटों में ढाई लाख केसों ने बढ़ाई चिंता

Also Read: Miracle of Science इंसान में धड़केगा सुअर का दिल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT