होम / Farmers Protest: सावधान! एक बार फिर किसान करेंगे दिल्ली कूच, जानिए क्या है पूरी रणनीति

Farmers Protest: सावधान! एक बार फिर किसान करेंगे दिल्ली कूच, जानिए क्या है पूरी रणनीति

• LAST UPDATED : November 19, 2024

India News, Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather News: किसानों के द्वारा MSP के मुद्दे को लेकर हुए प्रदर्शन की चर्चा पूरे भारत में हुई थी और केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी किसान आंदोलन चर्चाओं में रहा। कई लोगों ने इसे चुनाव में जीत हासिल करने के लिए विपक्ष की एक चाल बताई तो कई लोगों ने किसानों के समर्थन में खड़े होकर आवाज उठाई। ववहीं एक बार फिर फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान सभी फसलों पर MSP दिए जाने की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।

इतना ही नहीं संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए किसान जत्थेबंदियों ने यह फैसला किया है कि 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। अब देखना ये है कि क्या सरकार पिछली बार की तरह किसानों को रोकने का प्रयास करेगी? क्या किसान इस बार भी उग्र होकर प्रदर्शन करने वाले हैं।

  • किसानों ने लिया बड़ा फैसला
  • पंधेर का भी आया बयान

Haryana Winter Session: हरियाणा विधानसभा सत्र का चौथा दिन आज, जानिए किन मुद्दों पर होगी चर्चा

किसानों ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली से हरियाणा रोज सफर करने वाले लोग सावधान होजाएं क्यूंकि इस बार किसानों ने ऐलान कर दिया है कि वो दोबारा दिल्‍ली की ओर कूच करेंगे। दरअसल MSP के मुद्दे को लेकर शंभु बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से किसान डटे हुए हैं। वहां किसानों ने अब बड़ा फैसला लिया है कि किसान हरियाणा से दिल्‍ली की ओर आगे बढ़ेंगे। इसके पीछे उन्‍होंने सरकार से नाराजगी जाहिर की है। इसके साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल ने की ओर से आमरण अनशन भी शुरू कर देने की घोषणा कर दी गई है। ऐसे में किसानों का यह निर्णय एक बार फिर केंद्र सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है, साथ ही दिल्‍ली से हरियाणा, पंजाब की ओर जाने वाले आम लोगों के लिए भी।

Charkhi Dadri Crime News : शराब के ठेके पर प्रवासी सेल्समैन की हत्या, हत्यारों और हत्या के कारणों को खोजने में जुटी पुलिस 

पंधेर का भी आया बयान

सूत्रों के मुताबिक किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से किसान एकजुट होकर दिल्ली की ओर पैदल मार्च करेंगे। इस दौरान पंधेर ने कहा कि वो इस बार पैदल ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इस दौरान किसान ट्रैक्टर और ट्राली लेकर आगे नहीं बढ़ेंगे। पंधेर ने कहा कि इसको लेकर पंजाब हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान संगठनों को दिल्ली कूच की कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी साझा कर दी गई है और जल्द ही किसान संगठन शंभू बॉर्डर पर एकजुट होंगे।

Rao Narbir Singh: “समाधान की आवश्यकता…”, हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर का प्रदूषण पर बड़ा बयान