India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Session : हरियाणा विधानसभा सेशन का आज चौथा और अंतिम दिन है। सेशन 13, 14 और 18 नवंबर तक का था, लेकिन मांग के बाद इसे एक दिन और यानि 19 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था। आज सत्र के अंतिम दिन सदन में हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक 2024 सर्वसम्मति से पास हुआ।
मालूम रहे कि कल यानि सोमवार को हरियाणा में 5 साल से अनुबंध पर काम कर रहे 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं अब सेवानिवृत्ति (58 साल) तक जारी रखने के फैसले पर मुहर लगी गई थी और आज ये विधेयक पारित हुआ है।
CM Nayab Saini: डीएपी का पर्याप्त स्टॉक है लेकिन कांग्रेस…, CM सैनी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
सरकारी बोर्ड-निगमों, विभागों और स्वायत्त निकायों में कौशल रोजगार निगम, आउटसोर्सिंग पालिसी पार्ट-1 और आउटसोर्सिंग पॉलिसी पार्ट-2 और तदर्थ आधार पर लगे 50 हजार रुपए तक मासिक वेतन वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। हंगामे और 2 घंटे की कड़ी बहस के बीच आखिरकार हरियाणा विधानसभा में हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक, 2024 पास हो गया था। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा। वहीं, सीएम ने सदन में घोषणा की कि 50 हजार से अधिक वेतन वाले कच्चे कर्मचारियों के लिए भी विधेयक लाया जाएगा।
Haryana Assembly Session : तीसरे दिन भी देर शाम तक कई मुद्दों पर उलझे रहे सत्ताधारी और विपक्ष