होम / PM Virtual Meet With Chief Ministers कोविड-19 की रोकथाम में हरियाणा के प्रयासों को सराहा

PM Virtual Meet With Chief Ministers कोविड-19 की रोकथाम में हरियाणा के प्रयासों को सराहा

• LAST UPDATED : January 14, 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
PM Virtual Meet With Chief Ministers प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों व उपराज्यपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

हरियाणा सरकार को सराहा PM Virtual Meet 

इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को स्वास्थ्य संसाधन मजबूत करने के लिए भेजी गई राशि का सही उपयोग करने पर हरियाणा की तारीफ की गई। इसके अलावा वैक्सीन लगाने के मामले में राष्ट्रीय औसत से अधिक प्रतिशत वाले राज्यों में हरियाणा भी शुमार है।

किशोर वैक्सीन में भी हरियाणा आगे Prime minister Virtual Meet

इसी प्रकार, 15-18 वर्ष के बीच के किशोरों को वैक्सीन लगाने के मामले में भी हरियाणा राष्ट्रीय औसत से आगे रहने वाले राज्यों में शामिल है। इस अवसर पर मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डीएस ढेसी, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Also Read: Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT