होम / Haryana Assembly Winter Session 4th Day : विपक्ष ने कहा “हम सरकार के साथ”…जानिए किस मुद्दे पर सरकार का साथ देने को राज़ी हुआ विपक्ष

Haryana Assembly Winter Session 4th Day : विपक्ष ने कहा “हम सरकार के साथ”…जानिए किस मुद्दे पर सरकार का साथ देने को राज़ी हुआ विपक्ष

• LAST UPDATED : November 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Winter Session 4th Day : हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन चर्चा उपरांत छ: विधेयक पारित किए गए। इनमें हरियाणा विनियोग (संख्या 3) विधेयक, 2024, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (हरियाणा संशोधन) विधेयक, 2024, हरियाणा माल एवं सेवा कर (संशोधन) अधिनियम, 2024, हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधेयक, 2024, हरियाणा विस्तार प्राध्यापक तथा अतिथि प्राध्यापक (सेवा की सुनिश्चितता),विधेयक, 2024 तथा हरियाणा तकनीकी शिक्षा अतिथि संकाय (सेवा की सुनिश्चितता), विधेयक, 2024 शामिल हैं।

Haryana Assembly Winter Session 4th Day : विधानसभा का निर्माण एक गंभीर विषय

चंडीगढ़ में हरियाणा की नई विधानसभा के निर्माण के विषय पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा का निर्माण एक गंभीर विषय है और इस पर सभी पार्टियों को एकमत होकर अपनी बात रखनी चाहिए। इस विषय पर विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि हम सरकार के साथ हैं।

हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए बनाई हुई है मुआवजा नीति

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए मुआवजा नीति बनाई हुई है। नीति के तहत किसान को टावर एरिया की जमीन के लिए मार्केट रेट का 200 % मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है।

किसानों को मार्केट रेट का 30% मुआवजे का प्रावधान

साथ ही, खेत से गुजरने वाली लाइन के नीचे की भूमि के लिए भी किसानों को मार्केट रेट का 30% मुआवजे का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि झज्जर के किसानों ने खेतों के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तारों के सम्बन्ध में उनसे मुलाकात की थी। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने तत्परता से काम किया है।

Kumari Selja’s Statement On DAP : डीएपी खाद को लेकर या तो अधिकारी सरकार को या सरकार किसानों को कर रही गुमराह

Good News : गरीबों को प्लॉट देने के लिए अब ये फॉर्मूला अपनाएगी हरियाणा सरकार, पंचायत मंत्री पंवार ने दी जानकारी