India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में अब असली ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है। अब असल में हरियाणा वालों की कपकपाहट छूटेगी क्यूंकि लगातार तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। जल्दी जल्दी गिरते तापमान की असल वजह ये है कि पहाड़ों में बर्फबारी का होना मैदानी इलाकों में अच्छा खासा प्रभाव दाल रहा है। वही रात का तापमान तेजी से नीचे की तरफ जाता हुआ दिख रहा है, इस समय हरियाणा में अच्छी-खासी ठंड महसूस की जा सकती है। वहीं अगर बात करें हरियाणा के हिसार की वो वहां का बालसमंद क्षेत्र जम्मू और राजस्थान के चुरू से भी ठंडा हो गया है । दरअसल, मंगलवार को बालसमंद का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Punchkula: हरियाणा कृषि मंत्री के साथ हुआ ऐसा हादसा, आधे घंटे तक अटकी रहीं सांसे, वायरल हुआ वीडियो
बहादुरगढ़ में बढ़ता प्रदूषण काफी जानलेवा साबित हो सकता है। दरअसल, इस समय गुरुग्राम की हवा भी काफी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई। वहीं 12 शहरों शहरों का AQI 300 पार जा चुका है। इसमें बहादुरगढ़ शहर का AQI 400 रहा। वहीं बढ़ते प्रदूषण के कारण नाजुक स्थति को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को चार जिलों में स्मॉग का ऑरेंज अलर्ट और 12 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है
माना जा रहा है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण जमीनी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखि जा सकती है। वहीं पहाड़ों में बर्फबारी होने के बाद से ही तेजी से रात का तापमान नीचे गिर रहा है। अगर बात करें मंगलवार की तो हिसार के बालसमंद का 1.1 डिग्री तापमान गिरकर 8.3 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं हिसार शहर का तापमान भी 9.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया। अभी लगातार कुछ दिन तक तापमान में ऐसी गिरावट आती रहेगी वहीं हरियाणा के बाकी इलाकों में भी स्थति ऐसी ही बनी हुई है।
77th Nirankari Sant Samagam का सफल समापन, समागम के अंतिम दिन “बहुभाषी कवि दरबार” रहा मुख्य आकर्षण