होम / Electricity Department Handed Over to Pk Das पीके दास को सौंपा बिजली विभाग

Electricity Department Handed Over to Pk Das पीके दास को सौंपा बिजली विभाग

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : January 14, 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Electricity Department Handed Over to Pk Das हरियाणा सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें पीके दास को फिर बिजली विभाग सौंपा गया। जबकि नवदीप विर्क परिवहन विभाग के प्रधान बने। बता दें, वित्तायुक्त बनने से पहले पीके दास के पास बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ही था। बता दें कि शुक्रवार को सरकार ने एक आईएएस और एक आईपीएस के ट्रांसफर और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। आईएएस पीके दास को वित्तायुक्तत के साथ-साथ एक बार फिर बिजली विभाग सौंपा गया है। ज्ञात रहे कि वित्तायुक्त बनने से पहले इनके पास बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ही था। वहीं आईएएस एसएन राय से ऊर्जा व नवीन अक्षय ऊर्जा विभाग वापस ले लिए हैं।

कला रामचंद्रन परिवहन विभाग से वापस (Electricity Department Handed Over to Pk Das)

वहीं आईपीएस नवदीप विर्क को परिवहन विभाग का प्रधान सचिव की नियुक्ति दी गई है। कला रामचंद्रन की परिवहन विभाग से छुट्टी कर दी गई है। आईपीएस शत्रुजीत कपूर के डीजी विजिलेंस बनने पर रामचंद्रन को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी।

Also Read: Covid Cases Report Today कोरोना के 2,64,202 केस से मचा हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT