होम / Chinese Gang Arrests : चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपी दबोचे, ऐसे करते थे ठगी, जानकर आप भी रहेंगे दंग

Chinese Gang Arrests : चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपी दबोचे, ऐसे करते थे ठगी, जानकर आप भी रहेंगे दंग

• LAST UPDATED : November 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chinese Gang Arrests : हरियाणा में एक चाइनीज गिरोह को दबोचा है जो ठगी के भारत में नए-नए तरीके अपनाता था। जी हां, यह गिरोह चीन में बैठ यहां भारतीयों के साथ करोड़ों की ठगी के जरिए कमाई करता था। पलवल पुलिस ने आखिरकार इस मामले में एक चाइनीज गिरोह के हैंडलर सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इन लोगों कोठगी के लिए चीन से ही कमांड मिलती थी। इसके बाद फोन कॉल के जरिये नकली सीबीआई अधिकारी या जीएसटी अधिकारी बनकर पीड़ित को जेल का भय दिखाया जाता और डर दिखाकर खाते से पैसे ट्रांसफर कराए जाते थे।

Chinese Gang Arrests : इस शख्स ने कराई थी शिकायत दर्ज

बता दें कि 23 अक्टूबर को न्यू कॉलोनी पलवल निवासी एक शख्स अनिल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सीबीआई अधिकारी बनकर एक गिरोह उसे मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखा रहा है। 72 घंटों तक उसे डिजिटल अरेस्ट रखा गया, साथ ही जांच के बहाने 88 लाख उसके खाते से ट्रांसफर करवा लिए गए। पलवल पुलिस की जांच में आया है कि इसके तार पूरे देश में फैले हैं।

Agriculture Minister Stuck In Lift : कृषि मंत्री सहित लिफ्ट में फंसे चार लोग, सुरक्षा और तकनीकी प्रबंधन पर सवाल, जानें पूरा मामला

चाइनीज गिरोह के लिए काम करते थे आरोपी

जांच में पता चला पकड़े गए आरोपी एक चाइनीज गिरोह के लिए काम करते थे। गिरोह के मास्टरमाइंड चीन में बैठकर अपने हैंडलरों के जरिए रैकेट चला रहे थे। चीन में बैठकर भारत के लोगों का पैसा भारत के लोगों के हाथों के जरिये ही लुटवाया जा रहा था। चाइनीज नागरिक भारतीय नागरिकों को नौकरी लगवाने के बहाने से ठगी करके कंबोडिया भेजते थे और यहां पर ही उन्हें ठगी की ट्रेनिंग दी जाती थी।

आराेपियों से यह हुआ बरामद

आरोपियों को जब दबोचा गया तो उनके कब्जे से 400 मोबाइल सिम, 4 लग्जरी गाड़ियां, 31 फोन, 5 एटीएम कार्ड, 8 चेक बुक और 9 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। आरोपी अब तक पूरे देश में 70 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं।

Panipat Crime News: पानीपत में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों की ऐसी करतूत, हाथ लगी भारी रकम, हो जाएंगे मालामाल