होम / Chaudhary Udaybhan: वोटों की गिनती से पहले ही आ गया था रिजल्ट का मैसेज, कांग्रेस प्रभारी का बड़ा दावा

Chaudhary Udaybhan: वोटों की गिनती से पहले ही आ गया था रिजल्ट का मैसेज, कांग्रेस प्रभारी का बड़ा दावा

• LAST UPDATED : November 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chaudhary Udaybhan: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और अब इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी की है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि चुनाव परिणामों से पहले
कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया को एक मैसेज आया था, जिसमें भाजपा, कांग्रेस, इनेलो और आजाद उम्मीदवारों के संभावित परिणामों के बारे में लिखा था।

दीपक बाबरिया को आया था मैसेज

इस मैसेज में 14 ऐसी सीटों के नाम भी थे, जिन्हें भाजपा के लिए ‘गलत तरीके’ से जीतने की बात की गई थी। जब चुनाव परिणाम आए, तो वे बिल्कुल वैसा ही थे जैसा उस मैसेज में बताया गया था। दीपक बाबरिया ने इस मैसेज को बीमार होने के कारण उस दिन नहीं देखा, लेकिन जब उन्होंने अगले दिन देखा तो यह साफ हो गया कि कुछ लोगों को चुनाव परिणामों के बारे में पहले से जानकारी थी।

Deepender Singh Hooda: “बीजेपी का नया नारा, नोट बांटेंगे तो जीतेंगे…”, विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर दीपेंद्र हुड्डा ने कसा तंज

बाबरिया ने उस व्यक्ति का नाम बताने से मना कर दिया, क्योंकि उनका मानना था कि उस व्यक्ति की जान को खतरा हो सकता है। इसके अलावा, चौधरी उदयभान ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात भी उठाई। उन्होंने कहा कि जिस मशीन का इस्तेमाल सुबह से शाम तक हुआ और फिर दो दिन तक स्ट्रांग रूम में रखा गया, उसकी बैटरी 99% कैसे रह सकती है?

बीजेपी पर लगाए आरोप

यह सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिन मशीनों की बैटरी पूरी थी, उनमें भाजपा को बहुमत मिला। अब कांग्रेस के कई नेता चुनाव परिणाम के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की योजना बना रहे हैं, ताकि चुनाव में धांधली और गड़बड़ी के तथ्यों को कोर्ट के सामने रखा जा सके।

Haryana BJP Meeting Update : भाजपा कोर कमेटी की बैठक में नगर निकाय चुनाव की रणनीति तैयार, जोड़े जाएंगे इतने नए सदस्य

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT