India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में इस समय बीजेपी की बैठकों का दौर जारी है और बीजेपी की बैठकों का ये दौर दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। दरअसल, पंचकुला स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में कोर ग्रुप और सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार की योजनाओं, संगठनात्मक विषयों, सदस्यता अभियान, नगर निकाय चुनाव समेत संगठन को और मजबूत बनाने से जुड़े मामलों पर लंबी चर्चा हुई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस बैठक में संदेश दिया गया कि जो भी सदस्य सदस्यता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएगा, उसे निकाय चुनाव और संगठन मौका मिलेगा।
एलन मस्क का चौंकाने वाला कारनामा…भेज दिया केला!
आपकी जानकारी के लिए बता दें लंबी बैठक चलते के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीर करते हुए कहा कि, हरियाणा में निगम चुनाव जल्द होंगे। इन चुनाव के लिए बीजेपी का कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है। इस दौरान उन्होंने अपने कार्येकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि, कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत की वजह से हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार सरकार बनाई है। वहीं हरियाणा सरकार जनता के विश्वास पर खरे उतरने का पूरा प्रयास कर रही है। हरियाणा के चुनाव को लेकर बोलने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव पर कहा- महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन का मुकाबला महा विकास अगाड़ी से नहीं बल्कि महाविनाश अगाड़ी से है। महाराष्ट्र में बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।
Jind Crime News : इनामी बदमाश जींद पुलिस के हत्थे चढ़ा, सात साल से तलाश रही थी मध्यप्रदेश पुलिस
इस दौरान कोर ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। बैठक के बाद खट्टर की भी प्रतिक्रिया सामने आई। इस दौरान उन्होंने कहा- हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनना है उसमें किसी तरीके के टकराव की बात नहीं होगी। यूटी के साथ एक प्रक्रिया है उस को पूरा किया जा रहा है। हरियाणा को विधानसभा भवन की जरूरत है और उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, परिसीमन के बाद नई विधानसभा बननी है, इसलिए नया विधानसभा भवन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला में चंडीगढ़ को जमीन देने का सहमति से करार हुआ है। इतना ही नहीं खट्टर ने ये भी कहा कि अगर पंजाब चाहे तो वो भी इस तरह का कोई एग्रीमेंट कर सकता है इससे हमें कोई आपत्ति नहीं है।