India News Haryana (इंडिया न्यूज), Accident News: बढ़ते प्रदूषण और धुंध के कारण लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में हरियाणा में एक भयंकर सड़क हादसा पेश आया। दरअसल, यमुनानगर में सहारनपुर कुरुक्षेत्र स्टेट हाईवे पर गांव जुब्बल के पास देर रात ट्रक और पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। इस भयंकर हादसे में पिकअप चालक तीर्थ नगर का रहने वाला सुशील गुप्ता अपनी गाड़ी में फसां रह गया। काफी देर तक वो अपनी गाड़ी में फसा रहा लगभग एक घंटे बाद उसे पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला गया।जब उसे बाहर निकाला गया तब तक वो दम तोड़ चुका था। इस हादसे में हादसे में ट्रक चालक भी बुरी तरह घायल हुआ है।
CM Nayab Saini: कार्यकर्ताओं ने चुनाव में…, भाजपा कोर कमेटी की बैठक के दौरान क्या बोले CM सैनी?
इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस ने हादसे की सूचना उन्हें छह घंटे बाद दी। इस दौरान रादौर थाना पुलिस ने सुशील के पिता बीरू राम गुप्ता की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीरू राम गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा सुशील 15 साल से खुद की लोडिंग गाड़ी महिंद्रा पिकअप चलाता था। उसके दो बच्चे हैं। मंगलवार को वो औद्योगिक क्षेत्र स्थित चावला ट्रांसपोर्ट से माल लोड करके करनाल के लिए चला था। देर रात वो करनाल से माल लोडिंग करके वापस लौट रहा था।
HTET Exam के लिए ‘ऐसे अभ्यर्थियों’ के आवेदन-रजिस्ट्रेशन किए जा सकते रद्द, पढ़े पूरी ख़बर
सूत्रों के मुताबिक जानकारी आई है कि सहारनपुर कुरुक्षेत्र मार्ग पर जुब्बल गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पिकअप गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में महिंद्रा चालक के परखच्चे उड़ गए और उसका बेटा सुशील अंदर फंस गया। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।